रबाडा, पॉल, मॉरिस ने हैदराबाद को किया ध्वस्त, दिल्ली आईपीएल में दूसरे नंबर पर

Webdunia
सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (00:13 IST)
हैदराबाद। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीन तेज विदेशी गेंदबाजों कैसिगो रबाडा, कीमो पॉल, क्रिस मॉरिस के घातक प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में रविवार को 39 रन से ध्वस्त कर आईपीएल-12 की तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाले कीमो पॉल को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। हैदराबाद के आखिरी 8 विकेट 15 रनों के भीतर गिरे। 
 
दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर (45) और कॉलिन मुनरो (40) की उपयोगी पारियों से 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को दो विकेट पर 101 रन की मजबूत स्थिति से 18.5 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया। रबाडा ने 22 रन पर 4 विकेट, मॉरिस ने 22 रन पर तीन विकेट और पॉल ने 17 रन पर 3 विकेट झटके। रबाडा ने 3 कैच और पॉल ने 2 कैच लपके।
 
दिल्ली की पारी में मुनरो और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुनरो ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी चार चौके और तीन छक्के लगाए जबकि अय्यर ने 40 गेंदों पर 45 रन में पांच चौके लगाए। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 19 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 23 रन का योगदान दिया।
 
निचले क्रम में अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। पिछले मुकाबले में नाबाद 97 रन बनाने वाले ओपनर शिखर धवन इस बार मात्र 7 रन का योगदान ही दे पाए। पृथ्वी शॉ ने चार और क्रिस मॉरिस ने 4 रन बनाए। कीमो पॉल ने 4 गेंदों पर 7 रन में एक छक्का लगाया।
 
हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। खलील ने पृथ्वी, शिखर और पंत को आउट किया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर अय्यर और कीमो पॉल को आउट किया। अभिषेक शर्मा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
हैदराबाद को लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 95 ओवर में 72 रन की अच्छी शुरुआत दी। कीमो पॉल ने बेयरस्टो को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। बेयरस्टो ने 31 गेंदों पर 41 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। पॉल ने छह रन बाद ही हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन का विकेट भी ले लिया। बेयरस्टो और विलियम्सन के कैच कैगिसो रबाडा ने लपके।
 
इस आईपीएल सत्र में पहली बार खेलने उतरे लेग स्पिनर अमित मिश्रा के एक ओवर में रिकी भुई का कैच छूट गया और अपने अगले ओवर में मिश्रा वॉर्नर का रिटर्न कैच नहीं लपक सके। वॉर्नर को जीवनदान मिलने के समय उनका स्कोर 44 और टीम का स्कोर 98 रन था।
 
पॉल ने आक्रमण पर लौटते हुए रिकी को आउट कर दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई। रिकी ने 12 गेंदों में सात रन बनाए। वॉर्नर ने आईपीएल में अपना 40वां अर्धशतक  पूरा किया लेकिन रबाडा ने वॉर्नर को अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा दिया। वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 51 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। रबाडा ने अगली ही गेंद पर विजय शंकर का विकेट भी ले लिया। हैदराबाद ने 106 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए।
 
हैदराबाद की टीम अब दबाव में आ गई। क्रिस मॉरिस ने 18वें ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा और राशिद खान के विकेट झटक लिए। हैदराबाद के सात विकेट 107 रन पर गिर गए।

मॉरिस ने इसी ओवर में अभिषेक शर्मा का भी विकेट ले लिया। मॉरिस ने इस ओवर में तीन विकेट झटके। हैदराबाद ने 11 रन के अंतराल में 6 विकेट गंवाए और उसका स्कोर आठ विकेट पर 112 रन हो गया।
 
रबाडा ने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद के विकेट लेकर हैदराबाद की पारी 116 रन पर समेट दी। हैदराबाद की पारी का दो विकेट पर 101 रन से 116 रन पर पतन हो गया और उसने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र 15 रन जोड़कर गंवा दिए। हैदराबाद के सभी 10 विकेट 44 रन जोड़कर गिरे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख