आईपीएल फाइनल से पहले सलमान और कै‍टरीना ने मुंबई इंडियन्स का समर्थन किया

Webdunia
रविवार, 12 मई 2019 (20:17 IST)
हैदराबाद। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल 12 के फाइनल के ठीक पूर्व आज कॉमेंट्री बॉक्स में बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ सुनील ग्रोवर बतौर विशेष मेहमान के रूप में आए। सलमान और कैटरीना फाइनल मैच में मुंबई इंडियन्स का समर्थन कर रहे हैं जबकि सुनील ग्रोवर चेन्नई सुपरकिंग्स का।
 
सलमान और कैटरीना के साथ सुनील ग्रोवर से पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान ने दिलचस्प बातचीत की। सलमान ने बताया कि मैं भले ही फाइनल में मुंबई का समर्थन कर रहा हूं, लेकिन मेरे पसंदीदा खिलाड़ी महेंद्रसिंह धोनी हैं।
 
सलमान ने बताया कि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मेरी धोनी से मुलाकात हुई। यहां पर ज्यादा बातें नहीं हो पाईं,  क्योंकि मेरे पिता सलीम खान और अरबाज उन्हें खींचकर ले गए। वैसे भी मेरा क्रिकेट ज्ञान कम ही है। हां, मेरे पिता को क्रिकेट का बहुत शौक रहा है और वे इंदौर में काफी खेले भी हैं। 
 
धोनी के दीवाने हैं सलमान खान : सलमान ने कहा कि मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। उनका गजब का व्यक्तित्व है। क्रिकेट को जिस तरह जैंटलमैन का खेल माना जाता है, ठीक उसी की वापसी धोनी ने की है। वे मैदान पर कभी उत्तेजित नहीं होते। बहुत कूल रहते हैं। विकेट मिलने के बाद भी बहुत ज्यादा जोश का इजहार नहीं करते। वे आज के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं।
 
पिता सलमान को बनाना चाहते थे क्रिकेटर : सलमान ने खुलासा किया कि जब मेरी उम्र साढ़े 14-15 साल की थी, तब मेरे पिता मुझे क्रिकेटर बनाना चाहते थे। असल में मैं बचपन में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, स्केटिंग और तैराकी किया करता था। एक बार पिताजी ने मुझे क्रिकेट खेलते देखा तो अगले दिन मुझे मैदान पर भेजना शुरू कर दिया।
 
सुबह 4-5 बजे उठकर मैदान पर जाना, प्रैक्टिस करना, फिर घर आकर स्कूल जाना..। मुझे सलीम दुर्रानी ने कोचिंग दी। अब तो सलीम साहब को भी याद नहीं होगा कि उन्होंने मुझे कोचिंग दी थी। असल में क्रिकेट मुझे रास नहीं आया क्योंकि मेरी रुचि तो किसी और जगह थी और देखिए मैं एक्टर बन गया।
सलमान ने बताया कैटरीना भी क्रिकेटर : सलमान ने कहा कि कैटरीना कैफ भी क्रिकेटर हैं और उन्होंने बल्ला भी थामा है। कैटरीना ने कहा कि हां, मैं खेल सकती हूं और जब इरफान पठान ने उन्हें याद दिलाया कि वे 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ब्रांड एंबेसेडर थी, तब कैटरीना कुछ सोच में डूब गई। कुछ देर बाद उन्होंने कहा हां, मैं क्रिकेट मैदान पर जाया करती थी। वहां खिलाड़ियों का जोश मुझे नई ऊर्जा देता था।
 
कैटरीना ने भी कहा कि मैं भले ही मुंबई की फैन हूं लेकिन मुझे धोनी सबसे पसंद के क्रिकेटर हैं। मैदान पर उनका व्यवहार मुझे बहुत पसंद आता है। वे बहुत नाइस पर्सन हैं और मुझे उनका टेम्प्रामेंट बहुत अच्छा लगता है।

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार