आईपीएल 2019 के 12वें संस्करण में राजस्थान और बेंगलुरु में से एक का खुलेगा खाता

Webdunia
सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (17:44 IST)
जयपुर। आईपीएल-12 में अपने पहले तीनों मैच गंवा चुकी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें मंगलवार को जब आमने-सामने होंगी तो एक टीम का खाता खुलना तय है।

राजस्थान और बेंगलुरु इस समय आईपीएल 12 की फिसड्डी टीमें हैं। राजस्थान सातवें और बेंगलुरु आठवें स्थान पर हैं। कल दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान को अब तक किंग्स इलेवन पंजाब से 14 रन से, सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट से और चेन्नई सुपरकिंग्स से 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि बेंगलुरु को चेन्नई से 7 विकेट से, मुंबई इंडियंस से 6 विकेट से और हैदराबाद से 118 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 
 
दोनों ही टीमों के साथ समस्या है कि उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही निराश कर रही है जबकि दोनों के पास स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। भारतीय कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली बेंगलुरु टीम के कप्तान हैं लेकिन वह भी अपनी टीम को प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं। 
हैदराबाद से 118 रन की हार के बाद विराट ने कहा था, यह हमारी अब तक की सबसे खराब हार है। हमने सभी विभागों में काफी खराब प्रदर्शन किया। इसके बावजूद हम निराश नहीं हैं। अभी हमारे पास 11 मैच बाकी हैं और हम चीजों को बदल सकते हैं। हमें राजस्थान के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। जब चीजें हमारे अनुकूल न जा रही हों तो हमें विजयी लय हासिल करने के तरीके ढूंढने होंगे। अगला मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। 
 
विराट जैसी स्थिति में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी हैं और उनके लिए भी अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है। रहाणे ने कहा, मैं बहुत निराश हूं। हमने चेन्नई के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी लेकिन गेंद से आखिरी पांच ओवरों में मैच हमारे हाथ से निकल गया। हमें मैचों में होते-छोटे पल जीतने होंगे। हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और थोड़ी किस्मत से हमारा भाग्य बदल सकता है। 
 
राजस्थान के पास रहाणे, जोस बटलर, टूर्नामेंट में पहला शतक जमा चुके संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे शानदार खिलाड़ी हैं जबकि बेंगलुरु के पास विराट, एबी डिविलियर्स, मोईन अली उमेश यादव और युजवेंद्र चहल जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस मुकाबले में अंतिम परिणाम कुछ भी रहे लेकिन इतना तो तय है कि एक टीम के खाते में दो अंक जुड़ जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

अगला लेख