Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2019 : केकेआर को उसके मैदान पर हराने में सफल रहेंगे : मॉरिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2019 : केकेआर को उसके मैदान पर हराने में सफल रहेंगे : मॉरिस
, सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (17:57 IST)
नई दिल्ली। रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर जीत से दिल्ली कैपिटल्स का अभियान फिर से पटरी पर लौट आया है और आलराउंडर क्रिस मौरिस ने कहा कि टीम की निगाह अब कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घरेलू मैदान पर पराजित करने पर टिकी हैं। 
 
रविवार को बेंगलुरु में आरसीबी पर 4 विकेट की जीत से दिल्ली अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। केकेआर अभी 8 अंकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। मॉरिस से टीम के अगले मैच के बारे पूछा गया तो उन्होंने ईडन गार्डन्स पर मेजबान टीम के खिलाफ खेलना कड़ी चुनौती है। 
 
उन्होंने कहा, ‘केकेआर अभी शानदार क्रिकेट खेल रहा है। उसके पास कुछ अच्छे मैच विजेता हैं। उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतर पैदा कर सकते हैं। हमें विश्राम के लिए कुछ दिन मिले हैं।’ 
 
मौरिस ने कहा, ‘ईडन गार्डन्स पर मेहमान टीम के लिए खेलना मुश्किल होता लेकिन एक टीम के तौर पर हम इस चुनौती के लिए तैयार है और उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाले मैच में हम जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे।’ 
 
कुर्रन ने कहा, ‘मैंने यहां आने से पहले इंग्लैंड में कुछ खिलाड़ियों से बात की और उनकी स्पष्ट राय थी कि यह टूर्नामेंट कितना अच्छा है और अब मैं खुद देख सकता हूं कि इसका स्तर काफी ऊंचा है।’ 
 
जिम्बाब्वे के पूर्व आलराउंडर केविन कुर्रन के पुत्र और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन के छोटे भाई ने कहा, ‘मैं शमी का दिमाग पढ़ने की कोशिश करता हूं। निश्चित तौर पर वह बेहतरीन गेंदबाज है और मैं उससे काफी कुछ सीख रहा हूं विशेषकर भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी करना और मुझे पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट के आखिर में मैं बेहतर गेंदबाज बन जाऊंगा।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीखी इनस्विंगर डालने वाले सैम कुर्रन ने आईपीएल में बनाई अलग पहचान