स्वदेश लौटने से पहले भावुक हुए आईपीएल में धाक जमाने वाले वॉर्नर

Webdunia
मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (18:48 IST)
हैदराबाद। आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपनी धाक ज़माने के बाद सनराइसर्स हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने स्वदेश लौटने से पहले अपनी टीम और समर्थकों को भावनात्मक संदेश दिया है। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वॉर्नर ने सोमवार को आईपीएल के मौजूदा सत्र का आखिरी मुकाबला खेलते हुए 81 रन जड़े जिसकी बदौलत टीम ने मैच को 45 रनों के अंतर से जीत लिया था। वह विश्व कप के मद्देनजर अपने टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले कहा, मैं न केवल इस सत्र के लिए बल्कि पिछले सत्र के लिए भी सनराइजर्स हैदराबाद परिवार के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। पिछले वर्ष नहीं खेल सकने के कारण मैं इस साल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और खिलाड़ियों के साथ जुड़ना शानदार एहसास था। 
 
वॉर्नर ने अपने भावुक संदेश में कहा, टीम के मालिक, सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ी, सोशल मिडिया टीम और समर्थकों का मेरा स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने यहां आने का खूब आनंद लिया। खिलाड़ियों को शेष टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं। 
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर पिछले वर्ष गेंद के साथ छेड़खानी के चलते एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। सजा के चलते उन्हें आईपीएल के 2018 सीजन में भी नहीं खिलाया गया था लेकिन इस वर्ष में प्रतिबंध हटने के बाद वॉर्नर ने मौजूदा सत्र में भाग लिया और पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 692 रन जड़े। 
 
32 वर्षीय बल्लेबाज ने सीजन में आठ अर्द्धशतक और एक शतक भी ठोका है। उन्होंने 143.86 के स्ट्राइक रेट और 69.20 के औसत से यह रन बनाए हैं। वह वर्तमान में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने 'ऑरेंज कैप' पर भी कब्जा जमाया हुआ है। 
 
वॉर्नर विश्व कप के मद्देनजर 2 मई से ऑस्ट्रेलिया टीम के अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के गत चैंपियन है। इस बार भी वॉर्नर के कन्धों पर टीम के अहम जिम्मेदारी होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख