Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें IPL: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्‍स
, बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (23:25 IST)
हैदराबाद। डेविड वॉर्नर (50) और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद अर्धशतक (61) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने धोनी की अनुपस्थिति में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 137 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स... 

हैदराबाद की 6 विकेट से शानदार जीत
हैदराबाद ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 137 रन बनाए 
जॉनी बेयरस्टो 61 और यूसुफ पठान 0 पर नाबाद रहे
बेयरस्टो ने 44 गेंद खेली, 3 चौके, 3 छक्के लगाए 

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा...
दीपक हुड्‍डा 13 रन पर करण शर्मा के शिकार बने 
16.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 131/4 
16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 124/3 
बेयरस्टो 54 और दीपक हुड्‍डा 7 रन पर नाबाद
 
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा...
विजय शंकर 7 रन के निजी स्कोर पर आउट
12.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 105/3 
 
12 ओवर के बाद हैदराबाद का 104/2 स्कोर 
बेयरस्टो 43 और विजय शंकर 7 रन पर नाबाद 
 
10 ओवर के बाद हैदराबाद का 85/2 स्कोर 
बेयरस्टो 28 और विजय शंकर 3 रन पर नाबाद 

हैदराबाद ने दूसरा विकेट खोया, विलियम्सन आउट
कप्तान केन विलियम्सन केवल 3 रन पर आउट
विलियम्सन को ताहिर ने अपनी ही गेंद पर लपका
7 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 71/2 
webdunia
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर आउट
डेविड वॉर्नर को चाहर की गेंद पर प्लेसिस ने लपका
वॉर्नर ने 10 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 50 रन बनाए 
5.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 66/1 
 
3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 32/0 
वॉर्नर 20 और बेयरस्टो 11 रन पर नाबाद 
 
2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 22/0 
वॉर्नर 11 और बेयरस्टो 10 रन पर नाबाद 
 
20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 132/5
हैदराबाद को जीत के लिए मिला 133 रनों का लक्ष्य
अंबाती रायुडू 25 और रवींद्र जडेजा 10 रन पर नाबाद रहे
चेन्नई ने आखिरी 10 ओवर में 52 रन बनाए, 4 विकेट खोए 
इस मैच को देखने के लिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी मौजूद
 
19 ओवर में चेन्नई का स्कोर 137/5 
रायुडू 23 और रवींद्र जडेजा 7 रन पर नाबाद 
 
18 ओवर पूरे होने पर चेन्नई का स्कोर 119/5 
अंबाती रायुडू 17 और रवींद्र जडेजा 6 रन पर नाबाद
 
16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 108/5
अंबाती रायुडू 11 और रवींद्र जडेजा 2 रन पर नाबाद
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरा... 
सैम बिलिंग्स को खाता खोलने का मौका नहीं मिला
खलील अहमद की गेंद पर बिलिंग्स का कैच विजय शंकर ने लपका
14.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 101/5 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट आउट
केदार जाधव (1) को राशिद खान ने पगबाधा आउट किया
13.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 99/4 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा
कप्तान सुरेश रैना 13 के मनसूस अंक का शिकार
राशिद की गेंद पर रैना पगबाधा आउट करार दिए 
13.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 97/3
 
13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 97/2 
सुरेश रैना 13 और अंबाती रायुडू 5 रन पर नाबाद
 
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका...
फाफ डु प्लेसिस 45 रन बनाकर आउट
विजय शंकर की गेंद पर बेयरस्टो ने प्लेसिस का कैच लपका
10.2 ओवर चेन्नई का स्कोर 81/2 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा...
शेन वॉटसन 31 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
नदीम ने वॉटसन के डंडे बिखेरे 
9.5 ओवर चेन्नई का स्कोर 79/1 
 
8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 63/0 
शेन वॉटसन 26 और फाफ डु प्लेसिस 34 रन पर नाबाद
 
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 41/0 
शेन वॉटसन 14 और फाफ डु प्लेसिस 24 रन पर नाबाद 
 
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 15/0 
शेन वॉटसन 8 और फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर नाबाद
 
2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4/0 
शेन वॉटसन 2 और फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर नाबाद 
 
कमर दर्द के कारण महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल रहे हैं
2009 के बाद पहली बार धोनी आईपीएल के मैच में नहीं उतरे
 
चेन्नई की टीम अंक तालिका में 8 में से 7 मैच जीतकर शीर्ष पर
हैदराबाद की टीम 7 में से 3 मैच जीतकर छठे स्थान पर 
 
चेन्नई और हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए
चेन्नई 9 बार और हैदराबाद 2 बार विजयी रहा है 
हैदराबाद में चेन्नई ने खेले तीनों मैच जीते हैं 
 
चेन्नई की टीम ने एक बदलाव 
धोनी की जगह करण शर्मा शामिल 
हैदराबाद की टीम में यूसुफ पठान और शाहबाद नदीम शामिल
 
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, अंबाती रायूडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, करण शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर।
 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
तस्वीर सौजन्य : बीसीसीआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Cricket World Cup : ऋषभ पंत और रायुडू को राहत, वर्ल्ड कप टीम के साथ जाएंगे इंग्लैंड