IPL 2019 : सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Webdunia
रविवार, 28 अप्रैल 2019 (00:36 IST)
जयपुर। अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को 7 विकेट से हराकर आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी हल्की सी उम्मीदों को कायम रखा जबकि चेन्नई सुपर किंग्स प्लोऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 
 
राजस्थान की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ हैदराबाद को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में भी 10 अंक हैं। इस हार के बावजूद हैदराबाद के पास अभी तीन मैच बाकी हैं और वह तीनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकता है। राजस्थान को अपने शेष दोनों मैच जीतने हैं और साथ ही बाकी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी है। 
 
राजस्थान की इस जीत ने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचा दिया गया है। चेन्नई इस तरह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब कोई भी समीकरण चेन्नई की स्थिति पर असर नहीं डाल सकता। 
 
हैदराबाद ने मनीष पांडे (61) के शानदार अर्द्धशतक से 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि राजस्थान ने अजिंक्य रहाणे 39, लियाम लिविंगस्टोन 44, संजू सैमसन नाबाद 48 और कप्तान स्टीव स्मिथ 22 की उपयोगी पारियों से 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाकर खुद को मुकाबले में बनाए रखने वाली जीत हासिल कर ली। 
 
रहाणे ने 34 गेंदों पर 39 रन में 4 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर 44 रन में 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए। सैमसन ने 32 गेंदों पर नाबाद 48 रन में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। स्मिथ ने 16 गेंदों पर 22 रन में 3 चौके लगाए। एश्टन टर्नर 3 रन पर नाबाद रहे। सैमसन ने विजयी चौका मारा। 
 
इससे पहले पांडे ने 36 गेंदों पर 61 रन में 9 चौके लगाए और आईपीएल में यह उनका 15वां अर्द्धशतक था। पांडे 15वें की आखिरी गेंद पर 121 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन उनके बाद के बल्लेबाज अंतिम 5 ओवर में 39 रन ही जोड़ सके। पांडे ने दूसरे विकेट के लिए ओपनर डेविड के साथ 75 रन जोड़े। 
 
इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में खेल रहे वॉर्नर ने 32 गेंदों पर 33 रन बनाए लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उनकी पारी में एक भी चौका-छक्का शामिल नहीं था। वॉर्नर को अपने जोड़ीदार इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो की कमी काफी खली जो विश्व कप की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। वॉर्नर के साथ ओपनिंग में उतरे कप्तान केन विलियम्सन 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन ही बना सके। 
 
हैदराबाद की पारी का एकमात्र छक्का अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने मारा जिन्होंने 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। राशिद की पारी ने ही हैदराबाद को 150 के पार पहुंचाया। 
 
तगड़े ऑलराउंडर के रूप में पेश किए जा रहे विजय शंकर 10 गेंदों पर 8 रन ही बना सके जिसमें एक भी बॉउंड्री नहीं थी। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 10 गेंदों में 9 रन बनाए और इसमें भी एक भी बॉउंड्री नहीं थी। इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने उतरे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 5 गेंदों में 5 रन ही बना सके। दीपक हुड्डा का खाता भी नहीं खुला। 
 
राजस्थान की तरफ से वरुण आरोन ने 36 रन पर 2 विकेट, ओशाने थॉमस ने 28 रन पर 2 विकेट, श्रेयस गोपाल ने 30 रन पर 2 विकेट और जयदेव उनादकट ने 26 रन पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

अगला लेख