Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोलकाता नाइटराइडर्स-किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें कोलकाता नाइटराइडर्स-किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स
, बुधवार, 27 मार्च 2019 (23:40 IST)
कोलकाता। ईडन गार्डंस पर बुधवार को आईपीएल 12 के छठे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया। कोलकाता ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 4 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। मैच कुल 24 छक्के उड़ाए गए। मैच के हाईलाइट्‍स- 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स 28 रनों से पंजाब को हराया
मिलर 59 और मनदीप 33 रनों पर नाबाद रहे
पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए
मैच में कुल 24 छक्के लगे
कोलकाता की ओर से मैच में 17 और पंजाब की ओर से 7 छक्के लगे 
आन्द्रे रसेल को 'मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
रसेल ने 17 गेंदों पर 3 चौके, 5 छक्के की मदद से बनाए 47 रन 

पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत
मिलर 57 और मनदीप सिंह 22 रनों पर क्रीज पर

17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 4 विकेट खोकर 152 रन
पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 67 रनों की जरूरत
मिलर 43 और मनदीप सिंह 12 रन बनाकर क्रीज पर

पंजाब का चौथा विकेट गिरा
मयंक अग्रवाल को पीयूष चावला ने किया बोल्ड
पंजाब का स्कोर 15.2 ओवर के बाद 134/4
पंजाब को जीत के लिए चाहिए 28 गेंद पर 85 रन 
15 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 133/3 
मयंक अग्रवाल 58 और डेविड मिलर 36 पर नाबाद 
पंजाब को मैच की शेष 30 गेंदों में 86 रनों की जरूरत 
 
पंजाब को मैच की शेष 60 गेंदों में 142 रनों की जरूरत 
10 ओवर में पंजाब का स्कोर 3 विकेट खोकर 77 रन
किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत की उम्मीद छोड़ी
मयंक अग्रवाल 32 और डेविड मिलर 8 रन पर नाबाद 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने तीसरा विकेट खोया...
किंग्स इलेवन पंजाब पर हार का संकट गहराया
सरफराज खान को रसेल की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका
पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले सरफराज 13 रन ही बना सके
पंजाब का रिक्वायर रन रेट 12.72 रन प्रति ओवर का हो गया है
7.3 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 60/3 
 
5 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब का स्कोर 43/2 
मयंक अग्रवाल 15 और सरफराज खान 5 रन पर नाबाद
पंजाब को जीत के लिए 90 गेंदों में 176 रनों की आवश्यकता
 
किंग्स इलेवन पंजाब को सबसे बड़ा झटका, क्रिस गेल आउट... 
आंन्द्रे रसेल की गेंद पर गेल को प्रसिद्ध कृष्‍णा ने लपका
गेल ने 13 गेंदों में 20 रन बनाए
4.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 37/2
 
किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका, लोकेश राहुल आउट.. 
लॉकी फर्ग्‍युसन की गेंद पर राहुल (1) को कुलदीप यादव ने लपका
1.4 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 11/1 
लॉकी फर्ग्‍युसन ने अपने पहले ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया
 
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए मिला 219 रनों का लक्ष्य
20 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 218/4
ईडन गार्डंस पर आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए मिला 219 रनों का लक्ष्य
रॉबिन उथप्पा 50 गेंदों में 67 रनों पर नाबाद, 6 चौके, 2 छक्के 
दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे 
 
कोलकाता का चौथा विकेट आउट..
अंतिम ओवर में रसेल छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट
एंड्रयू टाई की गेंद पर रसेल का कैच मयंक अग्रवाल ने लपका
रसेल ने 17 गेंदों पर 3 चौके, 5 छक्के की मदद से बनाए 47 रन
3 रन पर बोल्ड होने के बाद नोबॉल के कारण रसेल को मिला था जीवनदान
 
मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर में लुटाए 25 रन 
19 ओवर में कोलकाता का स्कोर 210/3 
आंद्रे रसेल 15 गेंदों पर 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 47 पर नाबाद
रॉबिन उथप्पा ने 47 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए
रसेल ने 19वें ओवर में शमी की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़े
 
18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 185/3 
रॉबिन उथप्पा 45 गेंदों में 58 रन पर नाबाद, 5 चौके, 2 छक्के
आंद्रे रसेल 11 गेंदों में 25 रन पर नाबाद, 2 चौके, 2 छक्के
 
रॉबिन उथप्पा की शानदार बल्लेबाजी से शाहरुख खान भी खुश
शाहरुख खान कोलकाता टीम के सह मालिक हैं और दर्शक दीर्घा में मौजूद 
 
आंद्रे रसेल नाटकीय रूप से मैदान में वापस लौटे
रसेल को 3 रन पर मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर‍ दिया
मैदान से वे लौट ही रहे थे अंपायर ने शमी की नोबॉल पकड़ ली
नतीजा यह हुआ कि रसेल को जीवनदान मिल गया
रसेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी को आउट न करने का मलाल कप्तान अश्विन को भी रहा
अश्विन मैदान पर ही मोहम्मद शमी पर झल्लाते हुए दिखाई दिए
16.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 161/3 
रॉबिन उथप्पा 57 और आंद्रे रसेल 3 रन पर नाबाद
 
16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 153/3
रॉबिन उथप्पा 51 और आंद्रे रसेल 1 रन पर नाबाद 
 
कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, नीतीश राणा आउट..
नीतीश राणा ने 34 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली
राणा के बल्ले से निकले 7 छक्के और 2 चौके 
वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राणा का कैच मयंक अग्रवाल ने लपका 
14.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 146/3 
रॉबिन उथप्पा 45 रनों पर नाबाद
webdunia
12 ओवर में कोलकाता का स्कोर 108/2
नीतीश राणा 35 और रॉबिन उथप्पा 36 रन पर नाबाद 
 
9 ओवर में कोलकाता का स्कोर 78/2 
रॉबिन उथप्पा 30 और नीतीश राणा 13 रन पर नाबाद
अश्विन ने अपने पिछले 2 ओवर में 20 रन लुटाए हैं

7 ओवर में कोलकाता का स्कोर 62/2 
रॉबिन उथप्पा 26 और नीतीश राणा 2 रन पर नाबाद
 
कोलकाता को बड़ा झटका, सुनील नारायण आउट... 
हार्डस विल्‍जन की गेंद पर सुनील को केएल राहुल ने कैच किया
सुनील नारायण ने 9 गेंदों पर 3 छक्के, 1 चौके की मदद से बनाए 24 रन 
3.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 36/2 
 
कोलकाता का पहला विकेट गिरा... 
क्रिस लीन 10 रन बनाकर शमी की गेंद पर मिलर के हाथों लपके गए
2.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 34/1
सुनील नारायण 24 रन पर नाबाद, नए बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 
 
वरुण चक्रवर्ती की दूसरे ओवर में जमकर धुनाई
सुनील नारायण ने जमकर खबर ली, वरुण ने 25 रन दिए 
2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 26/0
मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में केवल 1 रन दिया
 
कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले हुए
23 मुकाबलों में कोलकाता नाइटराइडर्स 15 और किंग्स इलेवन पंजाब 8 मैच जीतने में सफल
 
कोलकाता केसुनील नारायण और पंजाब के क्रिस गेल के लिए आज का दिन बेहद खास
सुनील अभी तक आईपीएल में 49 विकेट ले चुके हैं, एक विकेट लेते ही वे 50 विकेट पूरे करेंगे
क्रिस गेल के आईपीएल में 4 छक्के लगाते ही वे 300 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे
 
कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों में सूरमा बल्लेबाजों की कमी नहीं है
ईडन गार्डंस पर जमा हजारों दर्शकों को रनों की बारिश होने का इंतजार 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्‍पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसैल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्‍युसन और प्रसिद्ध कृष्‍णा।
 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई, मोहम्‍मद शमी, हार्डस विल्‍जन और वरुण चक्रवर्ती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविचंद्रन अश्विन को बड़ी राहत, एमसीसी ने 'मांकड़िंग' को ठहराया नियमानुसार