Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल के 10 ऐसे बल्लेबाज जो अपने इस प्रदर्शन पर शर्मिंदा हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल के 10 ऐसे बल्लेबाज जो अपने इस प्रदर्शन पर शर्मिंदा हैं
मुंबई। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल 2019 का आगाज 23 मार्च को हो चुका है और इस मसाला क्रिकेट में बल्लेबाजों की पौ-बारह हो रही है। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं और उनका गेंदबाजों पर टूट पड़ना इस बात का सबूत है कि उनके रनों से इस आईपीएल में रनों का झरना बहेगा। अब तो उन्हें 'मिस्टर क्रिस रिलायबल गेल' के नाम से पुकारा जा रहा है। टी-20 के इस मसाला क्रिकेट के शुरू होने से पहले कुछ ऐसे खिलाड़ियों का लेखा-जोखा भी सामने आया है, जो तेज रन बनाने के फेर में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं।
 
आईपीएल के दर्शकों को हमेशा बल्लेबाजों को गेंदबाज का भुर्ता बनाना पसंद है। आईपीएल का इतिहास इसका गवाह है कि कई ऐसे सूरमा बल्लेबाज भी रहे हैं जो शून्य पर आउट हुए हैं और ये बल्लेबाज कभी भी आईपीएल के पुराने पन्ने नहीं देखना चाहेंगे। जिन टॉप 10 बल्लेबाजों को इस लिस्ट में शामिल किया है, उनका प्रदर्शन आईपीएल 2019 के पहले हुए 11 संस्करणों का है...  
 
नंबर 1 हरभजन सिंह : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भले ही आईपीएल 12 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए हों, लेकिन उससे पहले उनका बल्लेबाजी का रिकॉर्ड काफी दयनीय है। 11 आईपील मैचों में हरभजन सिंह सबसे ज्यादा 13 बार खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला है। इस आईपीएल को मिलाकर वे 150 मैच खेल चुके हैं। 
 
नंबर 2 पीयूष चावला : पीयूष चावला (Piyush Chawla) को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। हरभजन सिंह के बाद पीयूष कुल 145 मैचों में 12 मर्तबा शून्य पर आउट हुए हैं।
 
नंबर 3 मनीष पांडे : शून्य पर आउट होने वालों की सूची में मनीष पांडे (Manish Pandey) तीसरे नंबर पर इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने भज्जी से कम मैच खेले हैं। 118 आईपीएल मैचों में हिस्सा लेने वाले मनीष पांडे को 12 बार खाता खोलने का मौका नहीं मिला है। इसके बाद भी उन्हें 11 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया। 
 
नंबर 4 पार्थिव पटेल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 1 करोड़ 70 लाख में खरीदे गए पार्थिव पटेल (Parthiv patel) आईपीएल में कुल 126 मैचों में 12 मर्तबा शून्य पर आउट हुए हैं। 
 
नंबर 5 गौतम गंभीर : कोलकाता नाइटराइडर्स से रिटायर होकर फिलहाल टीवी कमेंट्री में व्यस्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 154 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया और वे भी 12 बार अपना खाता खोलने से वंचित रहे।
 
नंबर 6 रोहित शर्मा : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही अपनी तेज तर्रार पारियों के कारण आईपीएल में आकर्षण का केंद्र रहें हो, लेकिन वे भी कुल 174 मैचों में 12 बार खाता खोलने के पहले ही आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठकर दांतों में नाखून चबाते नजर आए हैं।
 
नंबर 7 अमित मिश्रा : बेशक दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स का नया नाम) का हिस्सा बने अमित मिश्रा (Amit Mishra) तीन बार आईपीएल में हैट्रिक (2008, 2011, 2013) लेकर दुनिया के पहले गेंदबाज बने हों लेकिन बल्लेबाजी में वे 137 मैचों में 10 प्रसंगों पर शून्य पर आउट हो चुके हैं।
 
नंबर 8 अजिंक्य रहाणे : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी अब तक 127 मैचों में 10 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
 
नंबर 9 अंबाती रायुडू : चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल में 131 मैच खेले हैं और वे भी 10 बार शून्य पर आउट होने के मामले में नौंवीं पायदान पर बने हुए हैं।
 
नंबर 10 प्रवीण कुमार : भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज रहे प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) आईपीएल मुकाबलों में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में 10वें नंबर पर हैं। प्रवीण कुमार ने 119 आईपीएल मैचों में शिरकत की और वे 9 बार खाता नहीं खोल सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह पांच कैरिबियाई खिलाड़ी मचाते हैं आईपीएल में धमाल