IPL 2019 : मुंबई इंडियंस की ओर से अगले 2 मैचों में खेल सकते हैं मलिंगा

Webdunia
सोमवार, 25 मार्च 2019 (21:55 IST)
नई दिल्ली। लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के अगले 2 आईपीएल मैचों में उपलब्ध रह सकते हैं, क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में इस अनुभवी तेज गेंदबाज के हिस्सा लेने को लेकर अपने रुख में नरमी दिखाई है।
 
एसएलसी ने इससे पहले घोषणा की थी कि विश्व कप टीम में वही खिलाड़ी खेलने के पात्र होंगे, जो 4 से 11 अप्रैल तक होने वाले सुपर प्रॉविंशियल एकदिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस निर्देश के बाद मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के पहले 6 मैचों के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था।
 
हालांकि 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के संपर्क करने के बाद एसएलसी ने अपना रुख बदल दिया है। एसएलसी के मुख्य चयनकर्ता असंथा डि मेल ने कहा कि विश्व कप टीम में मलिंगा की जगह तय है इसलिए वह आईपीएल में खेलने के लिए स्वतंत्र है।
 
डि मेल ने कहा कि अगर वह आईपीएल के लिए जाता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, बोर्ड पहले ही उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र दे चुका है इसलिए वह आईपीएल में खेलने के लिए स्वतंत्र है। वैसे भी वह एकदिवसीय मैचों में हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है इसलिए टीम में उसके स्थान को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता।
 
मलिंगा के आने से मुंबई इंडियंस का आत्मविश्वास बढ़ेगा जिसे रविवार को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 3 बार का चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने अगले 2 मैचों में 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 30 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

रोहित से लेकर जहीर खान, मुंबई इंडियन्स को नहीं भा रहा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम

सूर्या के ताबड़तोड़ 78 रनों की बदौलत मुंबई ने पंजाब के खिलाफ बनाए 192 रन

IPL 2024: LSG के सामने CSK के गेंदबाजों की कठिन चुनौती

IPL 2024 MI vs PBKS: पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

32वें जन्मदिन केएल राहुल ने बयां किया कप्तानी का अनुभव, LSG ने ऐसे मनाया जश्न (Video)

अगला लेख