Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्स

हमें फॉलो करें IPL 2019 : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्स
, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (23:38 IST)
चेन्नई। मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रनों से हराकर आईपीएल की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। बुखार के कारण मैच से बाहर महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में मुंबई चेन्नई के किले में सेंध लगाने में सफल रहा। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा के 67 रन शामिल थे। लसिथ मलिंगा की कातिलाना गेंदबाजी (37 पर 4 विकेट) के कारण चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के हाईलाइट्‍स... 

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हराया 

चेन्नई का दसवां विकेट गिरा, सेंटनर आउट
चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में 109 पर ढेर
धोनी 2 मैच में नहीं खेले और दोनों बार चेन्नई एकतरफा हारी
लसिथ मलिंगा ने सेंटनर (22) को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट किया 
17.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 109/10 

चेन्नई का नौंवा विकेट गिरा, हरभजन सिंह आउट
लसिथ मलिंगा ने हरभजन सिंह (1) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट किया 
17.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 103/9 

चेन्नई का आठवां विकेट गिरा, दीपक चाहर आउट
जसप्रीत बुमराह ने दीपक चाहर (0) को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट किया 
16.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 101/8 

चेन्नई का सातवां विकेट गिरा, ड्वेन ब्रावो आउट
लसिथ मलिंगा ने ड्वेन ब्रावो (20) को कॉट एंड बोल्ड आउट किया 
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 99/7 

15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 88/6
सेंटनर 6 और ड्वेन ब्रावो 17 रन बनाकर नाबाद 

13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 70/6
सेंटनर 2 और ड्वेन ब्रावो 5 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई का छठा विकेट गिरा, मुरली विजय आउट
जसप्रीत बुमराह ने मुरली विजय (36) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट किया 
11.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 66/6 

चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा, केदार जाधव आउट
अंकुर रॉय ने ध्रुव शोरी (5) को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट किया 
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 60/5 

8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 47/4
मुरली विजय 30 और ध्रुव शोरी 1 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, केदार जाधव आउट
क्रुणाल पांड्या ने केदार जाधव (6) को बोल्ड किया 
7.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 45/4 

6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 40/3
मुरली विजय 28 और केदार जाधव 2 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, अंबाती रायुडू आउट
क्रुणाल पांड्या ने अंबाती रायुडू (0) को बोल्ड किया 
4.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 34/3 

4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 34/2
मुरली विजय 24 और अंबाती रायुडू 0 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना आउट
हार्दिक पांड्या ने सुरेश रैना (2) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट किया 
3.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 22/2 

2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 11/1
मुरली विजय 2 और सुरेश रैना 1 रन बनाकर नाबाद

चेन्नई का पहला विकेट गिरा, शेन वॉटसन आउट
लसिथ मलिंगा ने शेन वॉटसन (8) को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट किया 
0.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 9/1 

मुंबई ने चेन्नई को दिया 156 रनों का लक्ष्य

20 ओवर में मुंबई का स्कोर 155/4
कीरोन पोलार्ड 13 और हार्दिक पांड्या 23 रन बनाकर नाबाद 

18 ओवर में मुंबई का स्कोर 128/4
कीरोन पोलार्ड 1 और हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का चौथा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
सेंटनर ने रोहित शर्मा (67) को मुरली विजय के हाथों कैच आउट किया 
16.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 122/4

16 ओवर में मुंबई का स्कोर 121/3
रोहित शर्मा 67 और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में मुंबई का स्कोर 103/3
रोहित शर्मा 51 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद

मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या आउट
ईमरान ताहिर ने क्रुणाल पांड्या (1) को सेंटनर के हाथों कैच आउट किया 
13.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 101/3 

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, एविन लुईस आउट
सेंटनर ने एविन लुईस (32) को ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट किया 
12.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 99/2 

12 ओवर में मुंबई का स्कोर 99/1
रोहित शर्मा 49 और एविन लुईस 32 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में मुंबई का स्कोर 84/1
रोहित शर्मा 37 और एविन लुईस 29 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में मुंबई का स्कोर 65/1
रोहित शर्मा 33 और एविन लुईस 15 रन बनाकर नाबाद 

6 ओवर में मुंबई का स्कोर 45/1
रोहित शर्मा 17 और एविन लुईस 12 रन बनाकर नाबाद 

4 ओवर में मुंबई का स्कोर 25/1
रोहित शर्मा 9 और एविन लुईस 0 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का पहला विकेट गिरा, क्विंटन डी कॉक आउट
दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक (15) को अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट किया 
2.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 24/1

2 ओवर में मुंबई का स्कोर 13/0
रोहित शर्मा 8 और क्विंटन डी कॉक 5 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई ने इस मैच में तीन बदलाव किए 
धोनी, जडेजा और फाफ डु प्लेसिस बाहर 
मुरली विजय, सेंटनर और ध्रुव शौरी प्लेइंग इलेवन में 
 
मुंबई इंडियंस की टीम में 2 बदलाव 
बेन कटिंग और मयंक मार्कंडेय बाहर 
एविन लुईस और अनुकूल रॉय प्लेइंग इलेवन में 
 
आईपीएल 12 में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने
इससे पहले मैच में मुंबई ने चेन्नई को शिकस्त दी थी
आईपीएल में 25 मैचों में 14 बार मुंबई और 11 बार चेन्नई जीती है
चेन्नई अपने घर में 18 मैच जीती है और 1 मैच हारी है
 
आज रोचक बात यह है कि 2 भाई अलग-अलग टीमों से खेलेंगे
दीपक चाहर और राहुल चाहर दो चचेरे भाई है
दीपक चेन्नई से और राहुल मुंबई से खेलेंगे 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई कुश्ती में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने लगाया 'कांसे का दांव'