ऋषभ पंत की तूफानी पारी में चौकों-छक्कों की बरसात, दिमाग में घूम रही थी यह बात

Webdunia
मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (10:17 IST)
जयपुर। विश्व कप टीम के लिए नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था। पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। 
 
मैच के बाद उसने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था।' भारत की विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है। 
 
उन्होंने कहा कि मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला। विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया। हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है।
 
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह पिच से खुश हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाहर पिचें अच्छी मिल रही है। हमें ऐसी पिचों पर खेलना पसंद है जहां गेंद उछलकर बल्ले पर आती हो। पॉवरप्ले में शिखर ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई।
 
वहीं रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, 'यह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ विकेट थी। शिखर ने बेहतरीन पारी खेली और पंत काफी दमदार लड़का है। क्रिस मौरिस और कागिसो रबाडा की गेंदबाजी भी अच्छी रही। हमें 200 रन बनाने चाहिए थे।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख