IPL 2020 : एक परफेक्ट पैकेज हैं रुतुराज गायकवाड़

नरेन्द्र भाले
dream11 आईपीएल में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अभियान का समापन जीत से करते हुए खुद के साथ-साथ किंग्स इलेवन पंजाब को भी विदाई दे दी। केएल राहुल (29), मयंक अग्रवाल (26) के बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 41 वर्षीय डोकरों की जंग में इमरान ताहिर ने क्रिस गेल को पगबाधा कर दिया। निकोलस पूरन भी चलते बने। चला चली की इस बेला में दीपक हुड्‍डा 30 गेंदों में नाबाद 60 रनों का एक छोर पर लंगर डालकर बैठ गए लेकिन दुर्भाग्य से दूसरा छोर चलायमान हीं रहा। छह विकेट पर 153 का स्कोर आसान नहीं तो मुश्किल भी नहीं था। 
 
लेकिन चेन्नई के मंसूबे कुछ अलग ही थे। वह हर हाल में जीत के साथ समापन करना चाहते थे। फाफ डू प्लेसिस 48 (34) तथा रुतुराज गायकवाड़ नाबाद 62 (49) ने पहले विकेट की साझेदारी में शानदार 84 रन जोड़कर गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया। इसे कहते हैं निरंतरता। गायकवाड़ ने न केवल लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा, बल्कि तीनों बार वे 'मैन ऑफ द मैच' भी बने।
 
रहाणे के अंदाज में बगैर जोखिम उठाए तकनीकी अंदाज में रन बनाना कोई उनसे सीखे। युवा बल्लेबाजों के लिए रोल मॉडल हैं गायकवाड़। 9 विकेट की एकतरफा विजय चेन्नई के सशक्त इतिहास को दर्शाने के लिए पर्याप्त है। दूसरी तरफ राजस्थान के लिए भी अस्तित्व का ही संघर्ष था। 
 
नीतीश राणा को आर्चर ने खाता भी खोलने नहीं दिया। राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने अच्छी साझेदारी की। इस अच्छी स्थिति को तेवतिया ने सुनील नारायण (0) और दिनेश कार्तिक (0) के रूप में डबल चश्मा पहनाकर गड़बड़ कर दी। एक छोर पर कप्तान मोर्गन नाबाद 68 (35 गेंद) ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के और रसैल (25) ने 3 छक्के उड़ाते हुए न केवल गेंदबाजों को आसमान दिखाया बल्कि स्कोरबोर्ड को 191/7 का मजबूत चेहरा प्रदान कर दिया। 
 
इतने दबाव में जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ। बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, कप्तान स्मिथ, रियान पराग कसी गेंदबाजी का विरोध भी नहीं कर पाए और राजस्थान अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गया। केवल जोस बटलर (35) और तेवतिया ने गेंदबाजी (3 विकेट) के बाद बल्लेबाजी में भी (31) रनों की नाकाम पारी खेली। 
 
राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती समाप्त हो गई लेकिन प्लेऑफ का रोचक गड़बड़झाला जारी है। आज रात दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला है और एक तरह से क्वार्टर फाइनल भी। जो जीत गया वह तो प्लेऑफ में होगा लेकिन हारने वाला दूसरी टीमों के लिए सिरदर्द साबित होगा। रात को देखते हैं हम लोग।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने कार नहीं बवाल लांच कर दिया, फाइटर जेट जैसा इंटीरियर, 682 किमी रेंज और भी बहुत कुछ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

अगला लेख