इंग्लैंड के क्रिस वोक्स IPL से हटे, दिल्ली कैपिटल्स ने नोर्त्जे को लिया

Webdunia
बुधवार, 19 अगस्त 2020 (00:12 IST)
नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) आईपीएल-13 (IPL-13) से हट गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे (Enrich Nortje) को टीम में शामिल किया है। इस वर्ष का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहा है। 
 
दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को जारी बयान में वोक्स के हटने का कोई कारण तो नहीं बताया लेकिन समझा जाता है कि वोक्स ने स्वास्थ्य कारणों से आईपीएल से हटने का फैसला किया।
 
26 वर्षीय नोर्त्जे ने पिछले वर्ष जोहानसबर्ग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट, 7 एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले हैं। नोर्त्जे का यह पहला आईपीएल टूर्नामेंट होगा। वह कंधे की चोट के कारण पिछले वर्ष आईपीएल में कोलकता नाइटराइडर्स के लिए खेलने से चूक गए थे।
 
नोर्त्जे ने जारी बयान में कहा, मैं दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं। पिछले वर्ष के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही थी।
 
उन्होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अनुभवी और युवा खिलाड़ियों एवं बेहतरीन कोचिंग के साथ मेरे लिए यह सीखने और अनुभव हासिल करने का समय रहेगा। मैं यह अवसर देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का आभारी हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख