कोच विजय यादव बोले, मैं हमेशा से जानता था कि IPL में बल्लेबाजी से स्टार बनेंगे तेवतिया

Webdunia
सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (15:36 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प़्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए 31 गेंद में 53 रन बनाने वाले राहुल तेवतिया के बचपन के कोच विजय यादव ने कहा कि वह हमेशा से राहुल को कहते आए हैं कि आईपीएल में एक दिन बल्लेबाजी के कारण वे स्टार बनेंगे।
ALSO READ: IPL 13: तेवतिया ने खोला राज, पंजाब के खिलाफ कैसे खेली धमाकेदार पारी
हरियाणा के फरीदाबाद के सिहि गांव में रहने वाले राहुल ने शेल्डन कोटरेल के 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया। भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज यादव ने कहा कि उसके पिता फरीदाबाद अदालत में वकील हैं और वह मध्यमवर्गीय परिवार से है लेकिन मैंने उसके परिवार का उत्साह देखा है। वह हालांकि काफी शर्मीला था।
ALSO READ: IPL 2020 : संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के छक्कों की बरसात से जीता राजस्थान
यादव ने कहा कि उसके पिता ही नहीं, बल्कि उसके अंकल भी उसे छोड़ने आते थे। वे दूसरे माता-पिता की तरह चाहते थे कि उनका बच्चा भी खेले। पूछते थे- 'सर क्या कर रहे हैं, राहुल को खिलाते क्यों नहीं?'  उन्होंने कहा कि पूरा परिवार चाहता था कि वह क्रिकेटर बने।
 
यादव ने कहा कि एक खिलाड़ी को अपनी ताकत के बारे में पता होना चाहिए। किशोरावस्था में राहुल हमेशा युजवेंद्र चहल से स्पर्धा करता था तो मैंने उसे कहा कि उसे उपयोगी लेग स्पिनर बनना है। अमित मिश्रा और चहल अधिक कुशल स्पिनर थे। राहुल की ताकत उसकी बल्लेबाजी थी और मैंने कहा था कि वह बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल मैच जीतेगा।
 
उन्होंने कहा कि मैं 1 ओवर में 5 छक्के मारने पर हैरान नहीं हूं। उसने पंजाब के लिए खेलते हुए भी 2 मैच जिताए थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख