IPL 2020 : दिल्ली ने पहली बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, हैदराबाद को 17 रनों से हराया

Webdunia
सोमवार, 9 नवंबर 2020 (00:56 IST)
अबु धाबी। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एक और बड़ी पारी, मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के ऑलराउंड खेल और रबाडा की (Kasigo Rabada) कातिलाना गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के फाइनल में जगह बनाई।
 
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में सनराइजर्स 8 विकेट पर 172 रन ही बना सका। दिल्ली मंगलवार को फाइनल में 4 बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा, जिससे वह पहले क्वालीफायर में हार गया था।
ALSO READ: IPL 2020 : डेविड वॉर्नर ने हार का ठीकरा कैच छोड़ने और लचर प्रदर्शन पर फोड़ा
बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई। शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।
 
सनराइजर्स का क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी प्रभावहीन रही। स्टोइनिस और धवन दोनों को जीवनदान मिले। बल्लेबाजी में उसका शीर्ष क्रम असफल रहा। पिछले मैच में जीत के नायक केन विलियम्सन (45 गेंदों पर 67, 5 चौके, 4 छक्के) और अब्दुल समद (16 गेंदों पर 33, 2 चौके, 2 छक्के) के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी उसकी पारी का आकर्षण रही।
 
स्टोइनिस ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 26 रन देकर तीन विकेट लिए। कैगिसो रबाडा ने 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
सनराइजर्स ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान डेविड वॉर्नर (2) को रबाडा ने इनस्विंग यॉर्कर पर बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे प्रियम गर्ग (17) ने आर अश्विन और एनरिक नोर्जे पर छक्के लगाए, लेकिन स्टोइनिस ने उन्हें बोल्ड करने के बाद मनीष पांडे (21) को भी सीमा रेखा पर कैच करवाकर मैच का परिणाम तय करवा दिया।
 
विलियम्सन ने बीच बीच में लंबे शॉट खेलकर स्कोर बोर्ड चलायमान रखा लेकिन पिंच हिटर के तौर पर भेजे गए जैसन होल्डर (15 गेंदों पर 11) बल्लेबाजी में भी नहीं चले। विलियम्सन ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रबाडा और स्टोइनिस पर छक्के लगाए।
ALSO READ: DC vs SRH : दिल्ली के दिलेर IPL में, हैदराबाद को 17 रनों से हराया, अंतिम जंग मुंबई से
समद ने नोर्जे पर छक्का और दो चौके लगाकर सनराइजर्स की उम्मीद बढ़ाई। सनराइजर्स को अंतिम 4 ओवर में 51 रन चाहिए थे लेकिन स्टोइनिस ने विलियम्सन को आउट करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी। रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (0) को आउट किया।
 
इससे पहले दिल्ली की तरफ से पारी का आगाज करने वाले स्टोइनिस जब 3 रन पर थे, तब होल्डर ने उनका कैच छोड़ा। स्टोइनिस ने संदीप पर 2 चौके लगाए और फिर होल्डर (50 रन देकर एक विकेट) के ओवर में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बटोरे।
<

This is a @Sunrisers appreciation tweet

We're sure your fans and cricket fans in general are proud of the way you guys have played throughout the #Dream11IPL

You guys should be proud too #DCvSRH#YehHaiNayiDillipic.twitter.com/eCeuib3BV6

— Delhi Capitals (Tweeting from) (@DelhiCapitals) November 8, 2020 >
वॉर्नर ने पावरप्ले का अंतिम ओवर स्पिनर शाहबाज नदीम को सौंपा लेकिन संदीप पर दो चौके लगाकर लय पकड़ने वाले धवन ने मिडविकेट पर छक्के और चौके से उनका स्वागत किया। पावरप्ले तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन पहुंच गया।
 
राशिद खान ने स्टोइनिस को बोल्ड करके सनराइजर्स को बड़ी राहत दिलाई लेकिन दूसरे स्पिनर नदीम (4 ओवर में 48 रन) पिछले मैच की तरह प्रभाव नहीं छोड़ पाए। धवन ने उनकी गेंद पर छक्का जड़कर केवल 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
 
कप्तान श्रेयस अय्यर (20 गेंदों पर 21) ने पारी संवारने की कोशिश की लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए और मिडऑफ पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। उनका स्थान लेने के लिए उतरे हेटमायर ने आवश्यक तेजी से रन बनाए। नटराजन पर छक्का जड़ने के बाद उन्होंने होल्डर पर तीन चौके लगाए।
 
राशिद ने धवन का आसान कैच छोड़ा लेकिन संदीप उन्हें इसी ओवर में पगबाधा आउट करने में सफल रहे। संदीप और नटराजन (4 ओवर में 32 रन) ने अंतिम दो ओवरों में केवल 13 रन दिए। संदीप (30 रन देकर एक) और राशिद (26 रन देकर) ने सनराइजर्स की तरफ से प्रभाव छोड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ड्रोन से 3 बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना

LIVE: रूस के कजान में ड्रोन से 9/11 जैसा हमला, 3 बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना

Haryana: पूर्व सीएम चौटाला का पार्थिव शरीर फार्म हाउस में रखा, आज 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

क्या गूगल का जेमिनी AI चैट जीपीटी को देगा टक्कर, जानिए जेमिनी AI के बारे में सब कुछ

उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर में आयोजित जनसंपर्क के महाकुंभ में बनी आकर्षण का केंद्र

अगला लेख