अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें संस्करण में भले ही तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लजवा रहा हो लेकिन दूसरी तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपनी रिकॉर्ड पुस्तिका के पन्नों में एक के बाद एक अध्याय जोड़ते जा रहे हैं। धोनी जैसे ही इस आईपीएल के 37वें मैच में मैदान पर उतरे वे 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। यही नहीं धोनी ने आईपीएल में 4000 रन भी पूरे कर लिए।
हैरत की बात है कि खुद धोनी को भी नहीं पता था कि वे 200 आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। शाम को जब वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे, तब कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने इस बारे में पूछा लेकिन माही ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं 200 आईपीएल मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया हूं। मुझे आपसे ही यह जानकारी मिल रही है।
धोनी ने डैनी मॉरिसन से कहा कि यह अच्छा लगता है लेकिन यह सिर्फ एक संख्या है। मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि बिना किसी चोट के इतने लंबे समय तक खेल पाया। मुझे चेन्नई के साथी खिलाड़ियों से भी हमेशा सहयोग मिला।
सनद रहे कि 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी। उन्होंने पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेला था और 200वां मैच भी इसी टीम के लिए खेलने हेतु वे मैदान पर उतरे। जब चेन्नई को 2 सालों के लिए आईपीएल में बैन कर दिया, तब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले।
आईपीएल में धोनी ने भले ही 200 मैच पूरे कर लिए हों लेकिन उनके पीछे तेजी से रोहित शर्मा दौड़ लगा रहे हैं। रोहित ने 197 मैच खेले हैं और वे दूसरे नंबर हैं। उनके बाद सुरेश रैना ने 193 मैच खेले हैं। वे व्यक्तिगत कारणों से इस सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं हैं। विराट कोहली के नाम आईपीएल में 186 मैच हैं।
धोनी 150 शिकार पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर : धोनी ने राजस्थान की पारी में 2 कैच लपके और आईपीएल में विकेट के पीछे 150 शिकार पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बने। लेकिन टीम की हार 3 बार के चैंपियन कप्तान के लिए निराशाजनक रही। धोनी ने आईपीएल में अपना पहला, 50वां,100वां और 150वां मैच जीता था लेकिन 200वां मैच हार गए।
धोनी का आईपीएल करियर : आईपीएल के 200 मैचों में 2 विश्व कप जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 23 अर्धशतक की मदद से 4,596 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा है। उनका स्ट्राइरेट 137.36 का है। वह आईपीएल में छक्के उड़ाने के मामले में क्रिस गेल (333 छक्के) और एबी डिविलियर्स (231) के बाद 215 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। Photo: twitter chennai super kings