Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2020 : IPL कमेंटरी में पर्दापण करेंगे दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dream 11 IPL 2020
, गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (18:53 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी (JP Duminy) इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) की कमेंटरी की दुनिया में पर्दापण करने जा रहे हैं और ऐसे में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर वह काफी उत्सुक हैं।
 
डुमिनी ने स्टार स्पोर्ट्‍स के विशेषज्ञों से बातचीत में कहा, आईपीएल क्रिकेट लीग में शिखर पर देखा जाता रहा है जहां क्रिकेट के सितारों का इस सबसे बड़े मंच पर जमावड़ा होता हैं। मैं आईपीएल के लिए कमेंट्री की दुनिया में अपनी शुरुआत को लेकर काफी रोमांचित हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरे अनुभव और खेल की बारीकियों से दर्शकों और प्रशंसकों को मैचों के विश्लेषण करने और खेलों का आनंद लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
 
उन्होंने कहा, मैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुरुआती मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मुझे उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। मुझे यकीन है कि दुनिया भर में सीएसके और धोनी के प्रशंसक उन्हें मैदान पर वापसी करते देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : 19 सितम्बर से IPL मैचों का प्रसारण करेगा स्टार स्पोटर्स चैनल