महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी, रवींद्र जडेजा CSK के कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे

Webdunia
गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (21:30 IST)
चेन्नई। यूएई (UAE) में 19 सितम्बर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए पिछले साल की उप विजेता और 3 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चेन्नई की टीम 15-20 अगस्त तक होने वाले 6 दिन का कंडिशनिंग कैम्प लगाने जा रही है लेकिन इस कैम्प में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
 
रवींद्र जडेजा ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो कैम्प का हिस्सा नहीं होंगे जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू शामिल होंगे। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने जडेजा की अनुपस्थिति के बारे में कहा, उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताएं हैं, लेकिन वह 21 अगस्त को दुबई जाने की फ्लाइट के लिए चेन्नई पहुंचेंगे। शिविर क्रिकेट के अलावा मुख्यत: फिटनेस पर केंद्रित होगा।
विश्वनाथन ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शिविर आयोजित करने की लिखित अनुमति दी है। गेंदबाजी कोच एल बालाजी शिविर में मौजूद कोचिंग स्टाफ के एकमात्र सदस्य होंगे। मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और सहायक कोच माइकल हसी 22 अगस्त को दुबई में टीम में शामिल होंगे। आईपीएल का आयोजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होगा।
 
विश्वनाथन ने कहा कि सुपर किंग्स को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगिदी एक सितंबर के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचेंगे। एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर त्रिनिदाद में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: गुयाना की संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी- 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 50 की मौत, 20 घायल

अगला लेख