4 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस आज तक 200+ के स्कोर का पीछा नहीं कर पाई
इंदौर के होलकर स्टेडियम में चेस करे थे 199 रन
यह आशचर्य की ही बात है कि जो टीम सर्वाधिक बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी हो लेकिन आज तक 200 प्लस के स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही हो। कल भी मुंबई इंडियन्स यह करने में असफल रही। हां 201 रनों के स्कोर की बराबरी जरूर कर ली, जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंच गया।(फोटो सौजन्य- UNI)
गौरतलब है कि कल हुए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 3 विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। मुंबई की टीम ने इसके जवाब में 5 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया।
इससे पहले साल 2017 में इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब टीम द्वारा दिए गए 199 रनों के लक्ष्य तक मुंबई इंडियन्स 4.3 ओवर पहले ही पहुंच गया था। यह मैच मुंबई 8 विकेट से जीता था। इससे पहले साल 2014 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियन्स ने 195 रनों का पीछा कर 5 विकेट से मात दी थी।
अगर कल कीरन पोलार्ड और इशान किशन मुंबई इंडियन्स को मैच जिता देते तो पहली बार मुंबई इंडियन्स 200+ के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा कर पाती।
यह बात किसी के गले नहीं उतरती कि रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक जैसे विस्फोटक ओपनर और हार्दिक पांड्या कीरन पोलार्ड जैसे तेज फिनिशर होने के बावजूद मुंबई इंडियन्स आज तक 200 का स्कोर कैसे नहीं चेस कर पायी। (वेबदुनिया डेस्क)