Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : सौरव गांगुली ने कहा- 'बायो बबल' मानसिक रूप से कठिन, IPL की सफलता पर खिलाड़ियों को दिया धन्यवाद

हमें फॉलो करें IPL 2020 : सौरव गांगुली ने कहा- 'बायो बबल' मानसिक रूप से कठिन, IPL की सफलता पर खिलाड़ियों को दिया धन्यवाद
, बुधवार, 11 नवंबर 2020 (16:09 IST)
दुबई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए बुधवार को कहा कि लीग के दौरान जैव सुरक्षित माहौल में रहना मानसिक रूप से कठिन था। आईपीएल का समापन कल फाइनल के साथ हो गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवां खिताब जीता।

गांगुली ने ट्वीट किया,बीसीसीआई और तमाम पदाधिकारियों के साथ मैं निजी तौर पर आईपीएल टीम के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बायो बबल में रहकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। यह मानसिक रूप से कठिन था और आपकी प्रतिबद्धता ने ही भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुंचाया।

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण आईपीएल अप्रैल मई की बजाय अक्टूबर नवंबर में यूएई में खेला गया। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, सौरव गांगुली और जय शाह के मार्गदर्शन में आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बधाई।
इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में सबसे सफल आईपीएल का आयोजन हुआ। सभी क्रिकेटप्रेमियों को धन्यवाद। हमें आपकी कमी खली। उम्मीद है कि आपका शोर आईपीएल 2021 में मैदान में फिर सुनाई देगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : बेंगलुरु के देवदत्त पडिकल बने IPL के उभरते खिलाड़ी, पुरस्कार से किया सम्‍मानित