Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2020 : मुंबई पर एकतरफा 10 विकेट की जीत से हैदराबाद प्लेऑफ में, कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2020 : मुंबई पर एकतरफा 10 विकेट की जीत से हैदराबाद प्लेऑफ में, कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर
, मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (23:59 IST)
शारजाह। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने (संदीप शर्मा 34 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी और अपने सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (नाबाद 85) तथा रिद्धिमान साहा (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों से चोटी की टीम मुंबई इंडियंस (MI) को 'करो या मरो' के मुकाबले में मंगलवार को 10 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल (IPL 2020) के प्लेऑफ में जगह बना ली। हैदराबाद की इस जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई।
 
संक्षिप्त स्कोर : हैदराबाद ने मुंबई टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन पर रोकने के बाद 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 151 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। कप्तान वॉर्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 85 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि साहा ने 45 गेंदों पर नाबाद 58 रन में 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
कोलकाता को हुआ नेट रनरेट माइनस का नुकसान : हैदराबाद के इस जीत के बाद 14 अंक हो गए और उसने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। हैदराबाद और कोलकाता के एक बराबर 14-14 अंक रहे लेकिन हैदराबाद ने बेहतर नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता को पछाड़ दिया। हैदराबाद का नेट रनरेट प्लस (+0.608) में रहा जबकि कोलकाता का नेट रनरेट माइनस (-0.214) में रहा।
 
अंक तालिका में मुंबई टॉप पर : मुंबई इंडियंस के 14 मैचों में 18, दिल्ली कैपिटल्स के 14 मैचों में 16, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के 14 मैचों में 14-14 अंक तथा पंजाब, चेन्नई और राजस्थान के 12-12 अंक रहे। आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ जब हर टीम ने कम से कम 12 अंकों का आंकड़ा छुआ।
 
तीसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद : इस जीत ने हैदराबाद को तालिका में तीसरे स्थान पर भी पहुंचा दिया। बेंगलुरु की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई क्योंकि उसका रन रेट भी माइनस (-0.172) में है। कोलकाता को इस बार पांचवां स्थान मिला। किंग्स इलेवन पंजाब छठे, चेन्नई सुपरकिंग्स सातवें और राजस्थान रॉयल्स आठवें स्थान पर रही।
प्लेऑफ का लाइन-अप : प्लेऑफ में 5 नवम्बर को होने वाले पहले क्वालीफायर में शीर्ष टीम मुंबई का मुकाबला दूसरे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा और इस मैच की विजेता टीम 10 नवम्बर को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगी। 6 नवम्बर को होने वाले एलिमिनेटर में हैदराबाद का मुकाबला बेंगलुरु से होगा। क्वालीफायर एक की पराजित टीम का एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ दूसरे क्वालीफायर में 8 नवम्बर को मुकाबला होगा और इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी।
 
रोहित शर्मा की निराशाजनक वापसी : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पिछले 4 मैचों से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा फिट होकर इस मैच में लौटे लेकिन उनकी वापसी निराशाजनक रही। रोहित 7 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए।
 
क्विंटन डी कॉक बड़ी पारी खेलने में नाकाम : क्विंटन डी कॉक आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 13 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 36 रन और ईशान किशन ने 30 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।
 
तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी : सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद मुंबई ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। क्रुणाल पांड्या का खाता नहीं खुला जबकि सौरभ तिवारी एक रन बनाकर आउट हुए। मुंबई के सात विकेट 116 रन पर गिर गए थे लेकिन कीरोन पोलार्ड ने आखिरी 2 ओवरों में चार छक्के उड़ाकर मुंबई के स्कोर को कुछ सम्मान दे दिया।
 
पोलार्ड की आक्रामक पारी : पोलार्ड ने 19वें ओवर में टी नटराजन की गेंदों पर लगातार 3 छक्के मारे और अगले ओवर में जैसन होल्डर पर भी छक्का जड़ दिया। हालांकि होल्डर ने अगली गेंद पर पोलार्ड को बोल्ड कर दिया। पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 41 रन में 2 चौके और चार छक्के लगाए। उनकी इस पारी से ही मुंबई की टीम 149 रनों तक पहुंच सकी।
 
मुंबई तीसरी बार 10 विकेट से हारी : हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 34 रन पर तीन विकेट, होल्डर ने 25 रन पर दो विकेट और शाहबाज नदीम ने 19 रन पर दो विकेट लिए। मुंबई को इस सत्र में 14 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा जबकि हैदराबाद की 14 मैचों में सातवीं जीत रही। मुंबई को अपने आईपीएल इतिहास में तीसरी बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : मुंबई को 10 विकेट से हराकर हैदराबाद IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी