Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2021 के पहले मैच में RCB के यह 3 खिलाड़ी रहे जीत के स्टार

हमें फॉलो करें IPL 2021 के पहले मैच में RCB के यह 3 खिलाड़ी रहे जीत के स्टार
, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (01:34 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब नहीं हुई है। इस कारण पूरी टीम की और खासकर कप्तान कोहली की बहुत आलोचना होती है। टीम में कोहली और एबी जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं लेकिन फिर भी टीम कभी कभार ही प्लेऑफ तक पुहंची है।
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस जीत ने साबित किया है कि वह इस सीजन अलग मोड में खेलेगी। बैंगलोर ने नीलामी में भी 29 करोड़ सिर्फ 2 खिलाड़ियों को खरीदने में लगा दिए थे- ग्लेन मैक्सवेल और काईल जैमिसन। 
 
आज बैंगलोर की गेंदबाजी अनुशासित प्रतीत हुई लेकिन बल्लेबाजी ने निराश किया। यह मैच अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक जाने लायक नहीं था। वहीं कप्तान कोहली ने सुंदर से ओपनिंग करवा कर सबको हैरान किया। बहरहाल आज आरसीबी की जीत के यह 3 खिलाड़ी स्टार रहे।
webdunia
1) ग्लेन मैक्सवेल - ग्लेन मैक्सवेल जब पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे तो एक अलग बल्लेबाज थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने पर उनका अंदाज ही बदल दिया। पिछले सीजन यूएई में एक भी छक्का ना लगा पाने वाले मैक्सवेल चेन्नई में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए नजर आए। मैक्सवेल ने 28 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों के सहारे 38 रन बनाये। आज अगर उनसे गेंदबाजी करायी जाती तो वह अपने योगदान को और बड़ा कर सकते थे।
webdunia
2) एबी डीविलियर्स- पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अपने जुड़ाव की 10 साल की सालगिराह को यादगार बनाया। उन्हें बल्लेबाजी क्रम में आज नीचे उतारा गया। डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। वह दूसरा रन लेने के चक्कर में अंतिम ओवर में रनाउट हो गए नहीं तो टीम को जीत वही दिलाते और अपनी आरसीबी से अपनी डेब्यू की सालगिराह को और यादगार बनाते। 
3) हर्षल पटेल - कल इस खिलाड़ी को कोई नहीं जानता था लेकिन कल इसे काफी लोग जान जाएंगे। मुंबई इंडियन्स को बड़ा स्कोर करने से रोकने वाले इस हरियाणा के गेंदबाज ने रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए। वह ऐसे पहले गेंदबाज बने जिन्होंने आईपीएल के पहले मैच में 5 विकेट लिए। 
 
बेंगलुरु की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके। पटेल ने पारी के आखिरी और 20वें ओवर में पहली चार गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।अंतिम ओवर में उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया। 
 
बल्लेबाजी में भी उन्होंने आखिरी ओवर में आकर यह सुनिश्चित किया कि सुपर ओवर की नौबत ना आए और यह मैच आरसीबी जीत जाए। हर्षल पटेल के तीन गेंदों पर नाबाद चार रनों की बदौलत आरसीबी ने अंतिम गेंद पर यह मैच जीत लिया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2013 से सीजन का पहला मैच नहीं जीत पाई है मुंबई, यह है IPL 2021 के पहले मैच की 10 बड़ी बातें