विश्व विख्यात श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर मुरलीधरन की चेन्नई में हुई एंजियोप्लास्टी

Webdunia
सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (13:03 IST)
चेन्नई:हृदय रोग संबंधी इलाज के लिए यहां रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए श्रीलंका के विश्व रिकॉर्डधारी स्पिनर और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन की हालत अब स्थिर है और वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकारियों के मुताबिक मुरलीधरन एक चेक-अप के लिए गए थे और डॉक्टरों की सलाह पर तुरंत अपना इलाज करवाया। विश्व में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 800 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शंमुगनाथन ने रविवार देर रात को कहा, “ उन्होंने आईपीएल में आने से पहले धमनियों में ब्लॉकेज को लेकर श्रीलंका में डॉक्टरों से सलाह ली थी। उन्हें शुरू में बताया गया था कि उन्हें किसी स्टेंट की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन यहां चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्हें एंजियोप्लास्टी की सलाह दी गई और उन्होंने तुरंत यह करवा ली। वह अब ठीक हैं और उन्हें कुछ दिनों में मैदान में वापस आ जाना चाहिए। ”
<

Wishing Sri Lanka legend Muttiah Muralitharan, who was recently hospitalised for cardiac treatment, a speedy recovery  pic.twitter.com/FjJmomnJff

— ICC (@ICC) April 19, 2021 > <

Get well soon, Murali.  pic.twitter.com/K9P4bwWNl5

< — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2021 >
 
बायोपिक को लेकर हुआ था विवाद 
 
पिछले साल श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर बन रही फिल्म ‘800’ में मुख्य किरदार निभाने की हामी भरने वाले तमिल अभिनेता विजय सेतुपति विरोध का सामना कर रहे थे। कुछ राजनीतिक पार्टियों ने आरोप लगाया  था कि मुरलीधरन ने तमिलों से विश्वासघात किया इसलिए सेतुपति को इसमें काम नहीं करना चाहिए।
 
एमडीएमके के महासचिव वाइको ने अभिनेता को सलाह दी थी कि लापरवाही से विश्वासघात के इतिहास का समर्थन नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेटर मुरलीधरन तमिलों के विश्वासघाती और राजपक्षे बंधुओं के विश्वासपात्र थे। फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए विजय सेतुपति ने फिल्म को छोड़ने का फैसला ले लिया है।

मुरली है चेन्नई के दामाद
 
48 वर्षीय श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 और वनडे में 534 विकेट लिए हैं। मुरलीधन को बहुत पहले भारतीय लड़की मधिमार पसंद आई थी और वे चेन्नई के दामाद बने थे। मुरलीधरन और मधिमार की शादी 2005 में हुई जबकि 2006 में उनका बेटा दुनिया में आ गया, जिसका नाम  नरेन मुरलीधरन रखा गया था। 
Show comments

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड