Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बरार बोले, डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन उनका विकेट मिल गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें बरार बोले, डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन उनका विकेट मिल गया
, शनिवार, 1 मई 2021 (12:44 IST)
अहमदाबाद। पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार का लक्ष्य एबी डिविलियर्स को डॉट गेंद डालना था लेकिन सटीक रणनीति के कारण उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस खतरनाक बल्लेबाज का विकेट मिल गया। ऐसा दुर्लभ ही होता है कि एक ही मैच में किसी एक गेंदबाज को विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स के विकेट मिल जाए और पंजाब के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने यह कारनामा कर दिखाया।

 
बरार ने कोहली और मैक्सवेल को बोल्ड किया और डिविलियर्स को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि मैं डिविलियर्स को ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डालना चाहता था। यही वजह है कि मैंने स्लिप में फील्डर खड़ा किया था। मैं डॉट गेंद डालना चाहता था लेकिन किस्मत से उनका विकेट मिल गया।

 
बरार ने 17 गेंदों में 25 रन बनाने के बाद 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने कहा कि मेरी रणनीति सही लैंग्थ से गेंदबाजी करने की थी। गेंदबाज के खेलने के तरीके को देखकर लैंग्थ में बदलाव किया जाता।  पिछले 2 सत्रों में 3 मैच खेल चुके बरार ने पहली बार आईपीएल में विकेट लिए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB कोच कैटिच ने कहा, चहल की जगह को कोई खतरा नहीं