Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 टायर कंपनी बनी 7 IPL टीमों की स्पॉन्सर, पिछले सीजन में किया था 6 टीमों से करार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1 टायर कंपनी बनी 7 IPL टीमों की स्पॉन्सर, पिछले सीजन में किया था 6 टीमों से करार
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (22:45 IST)
नई दिल्ली:भारतीय मल्टीनेशनल ग्रुप और ऑफ हाइवे टायर बाजार में दुनिया की प्रमुख कंपनी, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी टायर्स) ने आईपीएल की सात प्रमुख टीमों मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक बार फिर साझेदारी की और टी-20 सीजन 2021 के लिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के साथ नई साझेदारी की।
 
बीकेटी टायर्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि सीजन 2021 आईपीएल के लिए कंपनी सात टीमों को प्रायोजित करेगी। बीकेटी टायर्स टी-20 लीग आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैंलेजर्स, बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का ऑफिशियल टायर पार्टनर होगा। ऑफ हाइवे टायर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एक बार फिर भारत के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट का स्वागत करती है। यह समूह दुनिया भर में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने वाली विशाल शक्ति के लिए जाना जाता है और क्रिकेट कोई अलग नहीं है। इस सीजन में बीकेटी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के साथ पहली बार साझेदारी करेगी और सीजन 2020 के बाद बाकी 6 टीमों के साथ यह लगातार दूसरी साझेदारी होगी।
 
बीकेटी टायर्स बड़े पैमाने पर सक्रिय रूप से अपने देश में होने वाले क्रिकेट इवेंट्स को नहीं, बल्कि दुनिया भर में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने हाल ही में, 2020 में, केएफसी बिग बैश लीग (बीबीएल) के साथ अपने समझौते को अपग्रेड किया है। अब वह लीग सप्लायर से लीग पार्टनर बन गया है। कंपनी लगातार तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़ी रही है।

कंपनी इस प्रतिष्ठित साझेदारी के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया उपमहाद्वीप में स्पोर्ट्स को प्रमोट करने के जुनून से लगातार जुड़ी है। चाहे वह क्रिकेट हो, फुटबॉल हो या मॉन्सटर जैम के हैरतअंगेज स्टंट हों, बीकेटी टायर स्पोर्ट्स से प्यार करता है क्योंकि इसमें पूरी तरह से कंपनी के कॉरपोरेट सिद्धांत, प्रतिबद्धता और दृढ़ता की झलक मिलती है। केवल यही नहीं, लक्ष्‍य को हासिल करने की खुशी, ऊंची और बड़ी महत्वाकांक्षाओं को नजर में रखते हुए अपने सभी प्रयासों के लिए इनाम मिलने का संतोष भी झलकता है।
 
कंपनी अलग-अलग भारतीय स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने में हमेशा सबसे आगे रही है। मिसाल के तौर पर कबड्डी। खेल जिस तरह के सकारात्‍मक और हंसी-खुशी के माहौल को बढ़ावा देते हैं और जिस तरह तालमेल बनाते हैं, कंपनी का उसमें पूरा विश्वास है। इससे पहले कंपनी ने 2019 के संस्करण के लिए प्रमुख कबड्डी लीग की 12 में से 8 टीमों के साथ साझेदारी की थी। इसके साथ ही कंपनी ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के साथ भी साझेदारी की थी।
 
बीकेटी टायर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पोद्दार ने कहा, “हम एक और सीजन के लिए इस विशाल क्रिकेट इवेंट का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। इस टूर्नामेंट से पहले हमने दुनिया भर में बड़ी-बड़ी लीग से साझेदारी की। विशाल पैमाने पर होने वाला यह क्रिकेट इवेंट हमारे पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ता है। बीकेटी में हम नेतृत्व, उदारता की भावना, लचीलापन और कड़ी मेहनत जैसे उन मूल्यों में गहरा विश्वास रखते हैं, जिनकी प्रेरणा क्रिकेट के खेल से मिलती है। हमें पूरा विश्वास है कि यह हम दोनों के तेज रफ्तार से विकास करने का समय है। हम सभी अपने समय की सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट टी-20 का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए हैं।”
 
सभी स्पोर्ट्स इवेंट का चयन एक सटीक रणनीति के आधार पर किया जाता है। इस रणनीति का लक्ष्य यूजर्स की नजदीकी और ब्रांड के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसे राइज़ वर्ल्ड वाइड के साथ चुनाव किया जाता है जो कि भारत में बीकेटी की एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स कंसल्टिंग एजेंसी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना से फिर हुई पाक क्रिकेट की किरकिरी, द.अफ्रीका दौरे पर जाने वाला 1 खिलाड़ी आया कोविड की चपेट में