राजस्थान रॉयल्स के लिए एक और बुरी खबर! जोफ्रा आर्चर नहीं खेल पाएंगे IPL 2021

Webdunia
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (21:09 IST)
राजस्थान रॉयल्स के लिए लगभग रोज ही बुरी खबरें आ रही हैं। पहले बेन स्टोक्स उंगली में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड के ऑल राउंडर लियाम लिंग्विस्टोन बायो बबल की थकान के कारण स्वदेश लौट गए और अब जोफ्रा आर्चर भी राजस्थान रॉयल्स के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। 

आर्चर के हाथ में जनवरी में अपने घर में अपने फिश टैंक की सफाई करते हुए हाथ में शीशा धंस गया था और शीशे के उस टुकड़े को निकालने के लिए उनके हाथ की हाल में सर्जरी की गयी थी।जोफ्रा आर्चर ने अपनी उंगली के अंदर कांच का टुकड़ा होते हुए भी भारत में दो (टेस्ट और टी-20) सीरीज खेल ली थी। 
 
ऐसी संभावना जताई थी कि जोफ्रा आर्चर 4 मैचों के बाद राजस्थान टीम से जुड़ जाएंगे। लेकिन आज इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान के बाद तस्वीर साफ हो गई और उन्हें आईपीएल 2021 खेलने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया।

 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, “ आर्चर ने अपनी बीच की उंगली की सर्जरी कराई है और वह अभी इस हफ्ते गति के साथ गेंदबाजी करके लौटे हैं और अब ईसीबी और ससेक्स की मेडिकल टीमें उनके सुधार की निगरानी करती रहेंगी। आर्चर अब अपने अगले हफ्ते शुरू होने वाले प्रशिक्षण सत्र को आगे बढ़ाएंगे और ससेक्स के साथ पूर्ण प्रशिक्षण में भाग लेंगे। अगर वह दर्द से मुक्त होकर गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं तो उम्मीद है कि वह अगले पखवाड़े में क्रिकेट में वापसी करेंगे। ”
 
 
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह एक बड़े झटके की तरह है। बैंगलोर से हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की गत देखकर तो संजू सैमसन चाह रहे थे कि जोफ्रा आर्चर जितनी जल्दी हो सके टीम से जुड़ जाए लेकिन ऐसा हो न सका। बैंगलोर से हुए मैच में राजस्थान को कोई गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया था और टीम को 10 विकटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
जोफ्रा के रहने से टीम को विविधता भी मिलती क्योंकि टीम के पास पहले से ही तीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। जयदेव उनादकाट, चेतन साकरिया और मुस्तफिजुर रहमान। जोफ्रा की गैर मौजूदगी में क्रिस मॉरिस दाएँ हाथ से गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे थे लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन फीका रहा है।
 
 
राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट में 4 में से 3 मैच हार चुकी है। आने वाले मैचों मे अगर और हार टीम को मिलती है तो एक बार फिर यह टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।

पिछले सीजन आर्चर राजस्थान के सबसे सफल खिलाड़ी रहे थे। 6.55 इकॉनोमी के साथ 14 मैचों में 20 विकेट और बल्ले से 113 रन बनाने के लिए उन्हें आईपीएल 2020 में मॉस्ट वैल्यूएबल प्लेसर (एमवीपी) चुना गया था। वहीं अगर आर्चर आईपीएल में आते हैं तो उन्हें सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा, जो उनकी तैयारी में बाधा डालेगा और यह प्रतियोगिता में वापसी के लिए आदर्श भी नहीं होगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और आर्चर दोनों परस्पर निर्णय ले सकते हैं।(वेबदुनिया डेस्क)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से 3 की मौत, 4 घायल

अगला लेख