Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी रायुडू समेत फ्लॉप हुआ चेन्नई का मिडलऑडर, ट्विटर पर ऐसे उड़ी खिल्ली

हमें फॉलो करें धोनी रायुडू समेत फ्लॉप हुआ चेन्नई का मिडलऑडर, ट्विटर पर ऐसे उड़ी खिल्ली
, गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (17:16 IST)
लगातार जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अचानक से अपनी लय खो बैठी है। जो कि प्ले ऑफ से पहले चेन्नई के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। पंजाब से हुए मैच में चेन्नई की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही।

पिछले कुछ मैचों से टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे इंफॉर्म बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आज कुछ खास न कर पाए और 14 गेंदों पर 12 रन की धीमी पारी खेल कर आउट हो गए। पिछले कुछ मैचों की तरह आज भी चेन्नई का मध्य क्रम पस्त हो गया। मोईन, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायडु और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पारी को आगे ले जाने में विफल रहे।

धोनी ने दो शानदार चौके लगाए, लेकिन अंत में रवि बिश्नोई ने उन्हें अपने गुगली का शिकार बनाया। चेन्नई का मध्यक्रम धराशाही हो गया। जिसकी ट्विटर पर खूब खिल्ली उड़ी।
वह तो भला हो फैफ डु प्लेसिस का जिन्होंने शुरुआत से चेन्नई के लिए किला लड़ाया और 55 गेंदो की पारी में 76 रन बनाकर चेन्नई को 134 रनों तक पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्क लगाए।सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के आखिरी ओवरों में विस्फोटक अंदाज में खेलने की बदौलत चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 134 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुआ।

डु प्लेसिस एक छोर पर टिके रहे और न केवल पारी को आगे लेकर गए, बल्कि अंतिम ओवरों में चौके, छक्के जड़ कर टीम को 134 के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने उनका साथ दिया, लेकिन जडेजा भी आज धीमा खेला। डु प्लेसिस ने आठ चौकों और दो छक्कों के सहारे 55 गेंदों पर 76, जबकि जडेजा ने एक चौके की बदौलत 17 गेंदों पर 15 रन बनाए।
webdunia

पंजाब की गेंदबाजी शानदार रही। गेंदबाजों ने न केवल बल्लेबाजों को नियंत्रण में रखा, बल्कि शुरुआत और बीच के ओवरों में विकेट भी चटकाए। अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो, जबकि मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। जॉर्डन तीन ओवर में 20 रन पर दो विकेट लेकर सबसे किफायती रहे। अर्शदीप ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC टी-20 विश्वकप में कमेंटेटर को बैट्समैन की जगह करना होगा बैटर शब्द का उपयोग