Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैम करन की जगह यह खिलाड़ी हुआ CSK में शामिल, क्या धोनी देंगे मौका?

हमें फॉलो करें सैम करन की जगह यह खिलाड़ी हुआ CSK में शामिल, क्या धोनी देंगे मौका?
, गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (14:20 IST)
दुबई: तीन बार के आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने बुधवार को शेष आईपीएल 2021 सत्र के लिए चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए सैम करन के रिप्लेसमेंट के तौर पर बारबेडियन तेज गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स को साइन किया है।

समझा जाता है कि ड्रेक पहले से ही आईपीएल बायो-बबल में हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना था। वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर वासबर्ट के बेटे ड्रेक्स सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2021 का खिताब जीता था।
उन्होंने 16 विकेट के साथ अपना सीपीएल 2021 अभियान समाप्त किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे विकेट लेने के मामले में चौथे गेंदबाज रहे थे। 23 वर्षीय गेंदबाज का सीपीएल 2021 में सबसे अहम योगदान बल्ले से आया था, जब उन्होंने फाइनल मुकाबले में 24 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे।

बायें हाथ के बल्लेबाज ड्रेक्स ने एक प्रथम श्रेणी, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार दोपहर को सीएसके द्वारा शेष मैचों के लिए एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी की मांग किए जाने और बीसीसीआई की ओर से फ्रेंचाइजी को सैद्धांतिक रूप से प्रतिस्थापन खिलाड़ी को चुनने की मंजूरी दिए जाने की खबर सामने आई थी। नियमों के अनुसार एक फ्रेंचाइजी अपने आखिरी मैच से पहले एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग कर सकती है और चेन्नई का आखिरी मुकाबला आज दोपहर को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के साथ साथ पहले 2 स्थान की जंग भी जीत चुकी है। प्लऑफ से पहले चेन्नई वैसे भी अपने बाकी खिलाड़ियों को आजमा रही है। ऐसे में डोमिनिक ड्रेक्स को भी धोनी चाहें तो मौका दे सकते हैं। ड्वेन ब्रावो की जगह ड्रेक्स को खिलाया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतिम गेंद पर छक्का नहीं मार पाए डिविलियर्स, ट्रोलर्स ने कहा रॉयल 'चोकर्स' बैंगलोर