Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL डेब्यू पर बल्लेबाजी करने पहुंचा दिल्ली का यह खिलाड़ी अपने आयकॉन धोनी को निहारता रहा

हमें फॉलो करें IPL डेब्यू पर बल्लेबाजी करने पहुंचा दिल्ली का यह खिलाड़ी अपने आयकॉन धोनी को निहारता रहा
, मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (16:40 IST)
दुबई:दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज रिपल पटेल ने अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण करने को एक ‘फैनबॉय (बड़े प्रशंसक का अपने आदर्श से मिलना) ’ वाला क्षण करार देते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान ने उन्हें क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस 26 साल के खिलाड़ी ने रविवार को आईपीएल के अपने पहले मैच में 20 गेंद में 18 रन बनाये जिसने टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में मदद की। इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि मैच के बाद धोनी के साथ बातचीत ने उनका दिन बना दिया और इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।
पटेल ने कहा, ‘‘जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो माही भाई (धोनी) को विकेटों के पीछे देखना पूरी तरह से एक अलग अहसास था। यह बहुत अच्छा लगा कि माही भाई मुझे खेलते हुए देख रहे हैं।’’

दिल्ली कैपिटल्स से जारी विज्ञप्ति में पटेल ने कहा, ‘‘ मैंने माही भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और मैं उनकी तरह फिनिशर (मैच को सफलतापूर्वक खत्म करना) बनना चाहता हूं।’’

पटेल ने कहा, ‘‘ मैच के बाद, मैंने उससे पूछा कि वह हर मैच कैसे खत्म करते हैं, वह मैदान पर कैसे सोचते हैं और स्कोर का पीछा करते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है। हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।’’
मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स कैप (पदार्पण पर मिलने वाली टीम की टोपी) मिलने पर उनकी भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुश था जब मिशी भाई (अमित मिश्रा) ने मुझे टोपी थमाई। ऐसा नहीं लगा कि यह मेरा पहला मैच था। मुझे लगा मैदान में उतरना वास्तव में अच्छा है। मैंने स्वयं का समर्थन किया और पूरे मैच का लुत्फ उठाया।’’
चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में रिपिन पटेल ज्यादा देर तक तो बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने 20 गेंदो में 18 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे। क्रिकेट विशेषज्ञ बताते हैं कि वह इस से कई ज्यादा अच्छे क्रिकेटर हैं।

आने वाले मैचों में दिल्ली को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। दिल्ली की टीम ने वैसे भी कल चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया। प्लेऑफ शुरु होने से पहले रिपल को और मौकें मिलने की संभावना है ताकि प्लेऑफ के लिए सभी विकल्पों को देखा जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बल्ले और गेंद से कमाल दिखा शाहिद अफरीदी ने जिताया था पाकिस्तान को टी-20 विश्वकप 2009