दिल्ली की टीम 11 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है लेकिन शीर्ष दो टीमों में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे अपने शेष तीन मैचों में मात्र एक जीत की जरूरत है। पिछली बार की फाइनलिस्ट दिल्ली अपने इस लक्ष्य को मुंबई के खिलाफ ही पूरा करना चाहेगी ताकि बचे दो मैचों में अगर-मगर की कोई गुंजाइश न रहे।Toss Update from Sharjah @DelhiCapitals have elected to bowl against @mipaltan. #VIVOIPL #MIvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Follow the match https://t.co/Kqs548PStW pic.twitter.com/ERJAloH0vF
Pre-match catch-ups, starring @ImRo45, @SDhawan25 & @ajinkyarahane88 #VIVOIPL | #MIvDC | @mipaltan | @DelhiCapitals pic.twitter.com/e7eI7loH42
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021दूसरी तरफ मुंबई 11 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई को अपने बचे शेष तीनों मैच जीतने की जरूरत है। दिल्ली के खिलाफ हार से उसका समीकरण गड़बड़ा सकता है। पांच बार की चैंपियन मुंबई हर हाल में दिल्ली को हराना चाहेगी ताकि वह प्लेऑफ में अपनी दावेदारी को अभी से मजबूती दे सके।