हाथ की चोट से उबरे इयोन मोर्गन, पहले ही मैच से करेंगे KKR की कप्तानी

Webdunia
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (19:25 IST)
पुणे:हाथ में चोट लगने के बाद भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे मुकाबलों से बाहर रहे इंग्लैंड और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि वह चोट से अच्छी तरह ठीक हो गए हैं और 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के लिए सीजन ओपनिंग मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

केकेआर के कप्तान ने इस सत्र में अपनी टीम के स्पिन आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ में से एक करार देते हुए कहा कि यह मुकाबलों, विशेष रूप से चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर एक बड़ा अंतर पैदा कर सकता है, जहां टीम अपने पहले तीन मैच खेलेगी। पिछले सप्ताह पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान गेंद को रोकने के प्रयास में मोर्गन हाथ पर चोट लग गई थी। इसके बाद उनके अंगूठे और तर्जनी के बीच टांके लगाए गए थे।

मोर्गन ने बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, '' मैं एक हफ्ते पहले की तुलना में काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। टांके हट गए हैं और आगामी दिनों में अपने बल्लेबाजी प्रशिक्षण को जारी रखने और साथ ही क्षेत्ररक्षण का प्रशिक्षण करने की योजना है। इतने कम समय में खुद को उपलब्ध होते देख बहुत अच्छा लग रहा है। ''
उन्होंने कहा, '' मुझे लगता है कि हरभजन सिंह को हमारी टीम में शामिल करने से हमें बहुत मजबूती मिली है। जब आप हमारे स्पिन विभाग को देखेंगे तो पाएंगे कि यह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ में से एक है। हमारे पास कठिन परिस्थितियों में खेलने के लिए भी काफी विकल्प हैं। विशेष रूप से चेन्नई जैसी पिच पर जहां गेंद काफी घूमती है।

यहां स्पिनरों को मदद मिल सकती है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां मुझे लगता है कि अगर हमारे स्पिनर अच्छा खेलेंगे तो हम अच्छा खेलेंगे। हमारी टीम बहुत अच्छी तरह संतुलित है और कुछ विभागों में यह बहुत मजबूत है। ''
 
उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट के बीच में खिलाड़ियों के चोट और बीमारी से जूझना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं यह पूरे सीजन में होता है। सभी क्षेत्रों में अपनी टीम को मजबूत करने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता है।

मुझे लगता है कि हमने नीलामी में ऐसा किया है। इन सब में एक सकारात्मक चीज मध्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभा और सुनील नारायण, खुद या दिनेश कार्तिक को प्रमोट करना है जिससे मध्यक्रम को मजबूती प्रदान होगी। मुझे लगता है कि बहुत सारी टीमों को हमारे खिलाफ खेलने में मजा नहीं आएगा। ''(वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

उज्‍जैन महाकाल मंदिर में दुखद हादसा, आलू छीलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से 30 साल की महिला की मौत

करगिल के हीरो ताशी नामग्याल का निधन, कैसे इस वीर चरवाहे ने युद्ध में की थी भारतीय सेना की मदद

बिबेक और सृजना की अमर प्रेम कहानी: प्रेम को पूजा और पति की सेवा को जीवन माना, लेकिन कैंसर ने किया जुदा

LIVE: सारंगी के गाल पर सूजन, राजपूत को भी आ रहे हैं चक्कर, क्या आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

मणिपुर में हथियार और गोला बारूद बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

अगला लेख