कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक, कोहली से सब सीखना चाहते हैं मैक्सवेल

Webdunia
सोमवार, 1 मार्च 2021 (12:20 IST)
वेलिंगटन:ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं।
 
कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मैक्सवेल को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था।
 

मैक्सवेल आईपीएल में अपनी छवि के अनूरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, उनका औसत 22 का है और उन्होंने 82 मैच खेलकर 1505 रन बनाये है। पंजाब की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल आईपीएल 2020 में 15 की औसत से कुल 108 रन बना पाए थे और महज 3 विकेट ले पाए थे। 

इस बार आईपीएल भारत में कराया जा रहा है तो मैक्सवेल को उनके खराब रिकार्ड के बावजूद धीमी पिचों पर उनकी कसी हुई ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के लिए 14 करोड़ 25 लाख में बैंगलोर द्वारा खरीदा गया था।
 
आईपीएल 2021 की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने के लिए फ्रैंचाइजियों की होड़ लग गई थी। शुरुआत में तो कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई उनको लेने के लिए आतुर दिखी। जैसे जैसे बोली आगे बढ़ती गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई के बीच कांटे की टक्कर हुई। 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी झोली में डाला था।
 
 
मैक्सवेल ने आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा, ‘‘वह (कोहली) टेस्ट से लेकर टी20 तक सभी प्रारूपों में छाया हुआ है और पिछले कुछ समय से इस खेल के शिखर पर है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालता है, लंबे समय तक दबदबा बनाये रखता है तथा भारत का कप्तान और उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के भारतीय दबाव से पार पा लेता है। ’’
 
इंडियन प्रीमियर लीग के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और इस आलराउंडर को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से नेतृत्वक्षमता के गुण सीखने को मिलेंगे। कोहली आरसीबी में मैक्सवेल के कप्तान होंगे।
 
इस 32 वर्षीय आलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं केवल मैच ही नहीं बल्कि अभ्यास को लेकर उनकी कार्यशैली को समझने को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद है कि मैं उनसे नेतृत्वकौशल के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा।’’
 
उन्होंने कहा कि उनकी कोहली के साथ अच्छी मित्रता है और जब उन्होंने 2019 में मानसिक कारणों से विश्राम लिया था तब भारतीय स्टार ने उनका समर्थन किया था।
 
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे फैसले का खुलकर समर्थन किया था। एक तरह से वह उन सारी चीजों को समझ गये थे जिनसे मैं गुजर रहा था। बहुत सारी अपेक्षाएं और दबाव जिन्हें यकीनी तौर पर वह खुद से संबद्ध कर सकता है।’’(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IMD Alert : बार-बार क्यों बदल रहा है मौसम चक्र का पैटर्न, आईएमडी ने क्या कहा, किन राज्यों के लिए बारिश, तूफान और ओलों की चेतावनी

फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, हैदराबाद के युवक को मारी गोली

Chabahar Port से 300 KM दूर Pakistan के नापाक इरादे, Donald Trump के साथ सीक्रेट मीटिंग क्या दिया ऑफर

सबसे अधिक राजस्व मामले निस्तारित कर लखनऊ अव्वल, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर ने मारी बाजी

अगला लेख