मैच प्रिव्यू: हैदराबाद पंजाब के खिलाफ ढूंढेगी टूर्नामेंट की पहली जीत

Webdunia
बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (02:30 IST)
चेन्नई:आईपीएल 14 में नीचे की दो आखिरी टीमों पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को दिलचस्प और कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि दोनों टीमें अब हार बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी।
 
पंजाब की टीम तीन मैचों में दो हार और एक जीत के साथ मात्र दो अंक लेकर सातवें स्थान पर है जबकि हैदराबाद अपने तीनों मैच गंवा कर आठवें और अंतिम स्थान पर है। हैदराबाद की टीम अब एक और मैच गंवाना नहीं चाहेगी क्योंकि फिर इसके बाद उसे अपने बचे हुए सभी मैच हर हाल में जीतने होंगे। पंजाब के लिए लगभग यही स्थिति है। उसे भी अपना यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
<

The Kings from the north have arrived in the south! #SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/xi1m4GdIqE

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 20, 2021 >
पंजाब के लिए उसके शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन उसकी गेंदबाजी उसका कमजोर पक्ष है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को उनके पिछले मुकाबले में छह विकेट से पराजित किया था जबकि 10 गेंदें फेंकी जानी शेष थीं। दिल्ली ने पंजाब के 195 के स्कोर का आसानी से पीछा कर लिया था।
 
हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में 13 रन से हराया था। हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ जीतने की स्थिति के बावजूद मध्य और निचले क्रम की विफलता के बावजूद मौका गंवाया था। हैदराबाद की समस्या उसकी बल्लेबाजी की विफलता है जो केवल शीर्ष क्रम पर टिकी है।

यदि हैदराबाद का शीर्ष क्रम चलता है तो उसका काम बन सकता है लेकिन शीर्ष क्रम के बिखरने की स्थिति में उसका मध्य और निचला क्रम पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है। मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में 150 रन पर रोकने के बावजूद हैदराबाद की टीम तीन विकेट पर 102 रन की स्थिति से 137 रन पर लुढ़क गयी थी।
<

.@rashidkhan_19 revisits  our win against Punjab from last season #PBKSvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/aIpe9YpSnO

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 20, 2021 >
हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। यही स्थिति पंजाब की भी रहेगी जिसे अपने प्रदर्शन में बेहतर खेल दिखाना होगा।(वार्ता)
Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?