IPL Auction 2021 : 7 साल बाद IPL नीलामी में बिके चेतेश्वर पुजारा, तालियों के साथ हुआ अभिवादन (Video)

Webdunia
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (21:52 IST)
चेन्नई। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की गुरुवार को 7 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी हुई जब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने यहां आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 50 लाख रुपए के उनके आधार मूल्य पर खरीदा।
 
पुजारा पिछली बार इस लुभावनी टी-20 लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाता है।
 
पिछले कुछ टूर्नामेंटों में किसी भी फ्रेंचाइजी ने पुजारा को नहीं खरीदा था लेकिन इस बार नीलामी में बिकने के बाद 33 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया- भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद। इसे लेकर उत्सुक हूं।
 
पुजारा ने पिछले महीने भरोसा जताया था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे निश्चित तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
 
सीएसके ने जब पुजारा को खरीदा तो हॉल में मौजूद सभी लोगों ने तीन बार की चैंपियन टीम की इसके लिए सराहना करते हुए तालियां बजाई।
 
 
पुजारा ने 83 टेस्ट में 6227 रन बनाए हैं जबकि 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर सिर्फ 51 रन दर्ज हैं। उन्होंने कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।
 
 दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 30 आईपीएल मैचों में 99.74 के स्ट्राइक रेट और 20.53 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख