Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona का संकट, IPL 2021 टूर्नामेंट सस्पेंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona का संकट, IPL 2021 टूर्नामेंट सस्पेंड
, मंगलवार, 4 मई 2021 (13:31 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल 2021 सस्पेंड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन के भीतर 3 क्रिकेटर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल 2021 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर भी पॉजिटिव पाए गए थे। 
 
इसके चलते  केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच सोमवार को होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया था। यह मैच किसी अन्य तारीख को आयोजित होने वाला था, जिसकी तारीख का ऐलान होना बाकी था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL पर कोरोना का कहर, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच भी स्थगित