IPL 2021 : जयदेव उनादकट बोले- मानसिक स्पष्टता और रणनीति से मुझे मदद मिली...

Webdunia
बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (19:24 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि मानसिक स्पष्टता से उन्हें आईपीएल के मौजूदा सत्र में अच्छी शुरूआत में मदद मिली और वह आगे भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे। गुजरात के इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने अभी तक 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।

उन्होंने कहा, मेरी शुरूआत अच्छी रही है। मानसिक स्पष्टता और इस सत्र के लिए रणनीति साफ होने से मुझे मदद मिल रहीहै। उन्होंने कहा, अभी टूर्नामेंट की शुरुआत ही है और मैं इस लय को कायम रखना चाहूंगा।रॉयल्स का सामना गुरुवार को मुंबई इंडियंस से होगा। उनादकट ने कहा कि गत चैंपियन टीम हमेशा कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित होती है।

उन्होंने कहा, यह अच्छा मैच होगा। हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि दोनों टीमें बराबरी की हैं। यह मुकाबला रोचक होगा। रॉयल्स ने अभी तक पांच में से दो मैच जीते और तीन हारे हैं और उनादकट का मानना है कि कुछ और मैच जीतने से उनकी लय बनेगी।

उन्होंने कहा, शुरुआत अच्छी हुई है। पहला मैच करीबी था, लेकिन दूसरे में हमने शानदार जीत दर्ज की। बीच में कुछ मैच गंवाए, लेकिन अब हम जीत की राह पर लौट आए हैं और इसे बरकरार रखना चाहेंगे।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख