Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SRH के नए नवेले कप्तान विलियमसन ने कहा, 'सही था IPL 2021 रद्द करने का फैसला'

Advertiesment
हमें फॉलो करें SRH के नए नवेले कप्तान विलियमसन ने कहा, 'सही था IPL 2021 रद्द करने का फैसला'
, शुक्रवार, 21 मई 2021 (13:07 IST)
साउथम्पटन:न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जैव सुरक्षित वातावरण का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन हुआ था और भारत में कोविड-19 के संकट को देखते हुए इस टी20 लीग को स्थगित करना सही फैसला था।
 
विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पूर्व साउथम्पटन में अपने पृथकवास प्रवास से पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत में चीजें वास्तव में तेजी से बढ़ी और दुनिया के उस हिस्से में इस तरह की चुनौतियां देखना दिल दहला देने वाली थी। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जैव सुरक्षित वातावरण में बहुत अच्छी देखभाल की जा रही थी। टूर्नामेंट के पहले चरण में चीजें यथावत थी लेकिन बाद में स्पष्ट तौर पर इसका उल्लंघन हुआ।’’
 
विलियमसन ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट को जारी नहीं रखा जा सकता था और सही निर्णय किया गया। मेरा मानना है कि आईपीएल में इस तरह से चीजें सामने आयीं। ’’विलियमसन ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह दिलचस्प रहे जबकि आईपीएल में खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 13 दिन के पृथकवास पर मालदीव भेज दिया गया और उसके बाद ही उन्हें ब्रिटेन आने की अनुमति मिली।
 
न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसके बाद उसे 18 से 22 जून के बीच एजिस बाउल में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।विलियमसन ने कहा, ‘‘चीजें सही चल रही थी और अचानक कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई। यह एक देश के रूप में उनके लिये वास्तव में चुनौतीपूर्ण समय था और क्रिकेट में जैव सुरक्षित वातावरण भंग हो गया और मुझे लगता है कि इसके बाद चीजें बहुत तेजी से बदलीं। ’’

गौरतलब है कि केन विलियमसन के लिए आईपीएल 2021 का सीजन ना के बराबर रहा। पहले 3 मैच वह चोट के कारण अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर रहे इसके बाद उन्हें सिर्फ 4 मैचों में ही खेलने का मौका मिला। 
 
हालांकि टूर्नामेंट के रद्द होने से पहले वह अपनी फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बन बैठे क्योंकि वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 6 में से 5 मैच गंवाए हैं जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं थे। हालांकि केन की कप्तानी में अपना आखिरी मैच भी सनराइजर्स गंवा बैठी।
 
विलियमसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछले सत्र (आईपीएल 2020) में सनराइजर्स के लिये 11 पारियों में 317 रन बनाये थे। हालांकि इस बार भी उन्होंने 4 मैचों में 32 की औसत से 128 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इस सीजन में उन्होंने 66 रनों का सर्वाधिक स्कोर किया। 
 
ऐसी आशंका है कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हीं को अगले सीजन में कप्तान के तौर पर रखे क्योंकि इस बार तो टीम 7 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीत पायी। वहीं पहली जीत टीम को अपने चौथे मैच में मिली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2021 को इंग्लैंड में पूरा करा सकता है BCCI, ECB से लगाई यह गुहार