IPL में तीसरी बार कोलकाता के खिलाफ 100 रन तक नहीं पहुंच पाई बेंगलोर, ये हैं इस मैच की 10 बड़ी बातें

Webdunia
सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (23:12 IST)
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/13) और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (3/9) की घातक गेंदबाजी की बदौलत काेलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 14 के 31वें मैच में यहां सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को नौ विकेट से हरा दिया।

बेंगलुरु की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन भी नहीं बना सकी और 19 ओवर में 92 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जवाब में केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और वेंकटेश अय्यर (41) की पहले विकेट के लिए 82 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही नौ विकेट से मैच जीत लिया। शुभमन ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 34 गेंदों पर 48 और वेंकटेश ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 27 गेंदों पर 41 रन बनाए।

बैंगलोर के लिए यह खास मैच होने वाला था क्योंकि न केवल विराट का यह 200वां मैच था पर बैंगलोर की पूरी टीम कोविड वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए पहली बार नीले रंग की जर्सी में दिखी थी। लेकिन यादगार तो नहीं यह मैच आरसीबी के लिए भूलने वाला जरूर बन जाएगा। यह है इस मैच की 10 बड़ी बातें।

1) विराट कोहली आरसीबी को अपने पहले, सौंवे और आज 200वें आईपीएल मैच में हार का सामना करना पड़ा।

2) यह तीसरी मर्तबा है जब बैंगलोर कोलकाता के सामने 100 रनों का लक्ष्य भी नहीं रख पायी।

3) एबी डीविलियर्स 6ठवीं बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए।

4) कोलकाता नाइट राइडर्स की यह 200वीं जीत है।

5) यह पहली बार हुआ जब कोलकाता ने पहली बार गेंदबाजी की और किसी भी गेंदबाज ने एक भी छक्का नहीं दिया।

6) कोलकाता की गेंदबाजी क्रम में सिर्फ सुनील नारायन विकेट लेने में असफल रहे जबकि बैंगलोर के लिए सिर्फ चहल विकेट लेने में सफल रहे।

7) पूरे मैच में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया।

8) विकटों के लिहाज से यह आरसीबी की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम 9 विकेट से 3 बार आईपीएल में हार चुकी है।

9) वरूण चक्रवर्ती को 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

10) विराट कोहली का पहला, पचासवां, देड़ सौ वां और दोसौ वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर क्या कहा?

LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रणवीर इलाहबादिया को फटकार, पासपोर्ट सरेंडर करने को भी कहा

उदित राज के बिगड़े बोल, मायावती ने किया पलटवार

उत्तराखंड हाईकोर्ट का सवाल, लिव-इन का पंजीकरण गोपनीयता पर हमला कैसे?

कनाडा में रनवे पर पलटा विमान, 80 लोग थे सवार

अगला लेख