Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैदान पर फूट-फूटकर रोए पृथ्वी, कोलकाता से हार के बाद यह खिलाड़ी भी दिखे निराश (वीडियो)

हमें फॉलो करें मैदान पर फूट-फूटकर रोए पृथ्वी, कोलकाता से हार के बाद यह खिलाड़ी भी दिखे निराश (वीडियो)
, गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (11:58 IST)
शारजाह: IPL के दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हार के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का फाइनल में जगह बनाने का सपना बस सपना ही बनकर रह गया, जबकि KKR तीसरी बार फाइनल में एंट्री करने में सफल रही।

इस हार के बाद दिल्ली के सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ बहुत निराश दिखे। वो मैदान पर ही लेट गए और खूब रोए। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज और उनके दोस्‍त शिखर धवन पृथ्‍वी के पास गए और उनको संभाला। ड्रेसिंग रूम में भी रोते नजर आए पृथ्वी ड्रेसिंग रूम में भी उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे।
उऩके अलावा अन्य खिलाड़ियों की भी काफी निराश दिखे जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। डगाउट में ऋषभ पंत भी काफी मायूस दिख रहे थे।
अगले सत्र में अधिकांश खिलाड़ियों को फिर इसी टीम में देखना चाहूंगा : पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को पता है कि आईपीएल की नीलामी में उनकी टीम तीन या चार खिलाड़ियों को ही बरकरार रखेगी लेकिन उन्होंने कहा कि संभव होने पर उन्हें अगले सत्र में भी इसी टीम के साथ लीग में उतरने पर कोई ऐतराज नहीं है ।

पोंटिंग ने स्वीकार किया कि बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी टीम को उन्नीस साबित कर दिया।

उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी को इसी टीम में फिर देखना चाहूंगा । यह शानदार टीम है और खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोचों ने बेहतरीन काम किया है । हमारे प्रदर्शन से ही पता चलता है।’’
पोंटिंग ने कहा ,‘‘ इस तरह से सत्र का अंत होना निराशाजनक है । हमें पता है कि तीन या चार खिलाड़ियों को ही ‘रिटेन’ किया जायेगा । अधिकांश खिलाड़ी फिर नीलामी में जायेंगे और मैं कोशिश करूंगा कि इनमें से अधिकांश फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हो सके । मैने इनके साथ पिछले तीन सत्र का काफी लुत्फ उठाया है।’’

आस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर ने कहा ,‘‘ इन सभी को या अधिकांश को फिर दिल्ली कैपिटल्स में वापिस लाना मेरा लक्ष्य होगा।’’

केकेआर के हाथों हार के लिये उन्होंने रन नहीं बन पाने को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि पावरप्ले से ही सब कुछ बदल गया।

उन्होंने कहा ,‘‘अगर पूरे सत्र का आकलन करूं तो यही एक मैच था जिसमें हम खराब खेले । हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और पावरप्ले में रन नहीं बनाये । मध्यक्रम में विकेट लगातार गिरते रहे।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसान जीत को मुश्किल बना कोलकाता ने 3 विकेट से की दिल्ली फतह, 7 साल बाद पहुंचा IPL के फाइनल में