IPL 2021: मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराया

Webdunia
शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (23:12 IST)
ओपनर क्विंटन डी कॉक (40) , कप्तान रोहित शर्मा (32) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 35) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को 13 रन से शिकस्त दे दी।
 
मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर निपटा दिया। मुंबई की तरफ से बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 28 रन पर तीन विकेट और राहुल चाहर ने 19 रन पर तीन विकेट निकाले।
 
हैदराबाद के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने फिर से कमजोरी दिखाई और टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई को डी कॉक और रोहित ने 55 रन की अच्छी शुरुआत दी। रोहित ने 25 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि डी कॉक ने 39 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। पोलार्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 35 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।
 
आलराउंडर विजय शंकर ने दो छक्के लगाकर हैदराबाद की उम्मीदों को कायम रखा लेकिन उनके आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से हैदराबाद की उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं। विजय शंकर ने 25 गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 28 रन बनाये। ट्रेंट बोल्ट ने पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को आउट कर हैदराबाद को 137 रन पर समेट दिया। हैदराबाद को इस तरह लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि मुंबई ने तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की। कीरन पोलार्ड को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
<

That's that from Match 9 of #VIVOIPL.

Stupendous bowling performance from @mipaltan as they bowl out #SRH for 137 and win by 13 runs.

Scorecard - https://t.co/9qUSq70YpW #MIvSRH pic.twitter.com/4NOFJqVUqA

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2021 >
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई को डी कॉक और रोहित ने 55 रन की अच्छी शुरुआत दी। रोहित ने 25 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि डी कॉक ने 39 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। पोलार्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 35 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।
 
पोलार्ड का एक छक्का तो 105 मीटर लम्बा था और यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लम्बा छक्का भी बन गया। सूर्यकुमार ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 10 रन और ईशान किशन ने 21 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के 12 रन बनाये। हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रुणाल पांडया तीन रन पर नाबाद रहे।
 
हैदराबाद की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 29 रन पर दो विकेट और विजय शंकर ने 19 रन पर दो विकेट तथा खलील अहमद ने 24 रन पर एक विकेट लिया।(वार्ता)
Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?