IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने वाले नॉर्त्जे ने जीता द.अफ्रीका क्रिकेट का शीर्ष पुरस्कार

Webdunia
मंगलवार, 1 जून 2021 (19:21 IST)
जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों एनरिक नॉर्त्जे और शबनीम इस्माइल को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शीर्ष सम्मान से नवाजा है। यहां सोमवार को वर्चुअल रूप से आयोजित क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका 2020-21 पुरस्कार समारोह में नॉर्त्जे और इस्माइल को क्रमश: दक्षिण अफ्रीका का पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर और महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
 
इस्माइल ने महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी जीता है। इस्माइल ने इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका का महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता था। वह दक्षिण अफ्रीका की केवल तीसरी ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई बार यह पुरस्कार जीता है। इससे पहले मैरिजान कप्प ने 2013 और 2014 और डैन वैन नीकर्क ने 2016, 2018 और 2019 में यह पुरस्कार जीता था।
 
वहीं नॉर्त्जे ने भी चार पुरस्कार जीते हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और दक्षिण अफ्रीका फैन्स प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी है। पुरुष श्रेणी में दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार को उन्होंने बल्लेबाज एडेन मार्कराम के साथ साझा किया है।
 
इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर तबरेज शम्सी और बल्लेबाज रस्सी वान डेर डुसेन ने क्रमशः पुरुष टी-20 और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है, जबकि महिला वर्ग में लिजेल ली ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार अपने नाम किया है।
<

You had your say and #Proteas @AnrichNortje02 is your Fans' Player Of The Year #CSAAWARDS #ThatsOurGame pic.twitter.com/Bg62tfjexa

— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 31, 2021 >2020 सीजन में डाली थी आईपीएल की अबतक की सबसे तेज गेंद: आईपीएल में अब तक सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में डेल स्टेन, कैसिगो रबाडा और जोफ्रा आर्चर का ही नाम लिया जाता रहा था लेकिन सत्र 2020 में एक नया नाम एनरिच नोर्जे का भी शामिल हो गया था। डेल स्टेन 154.40, रबाडा 154.23 और 153.91 और जोफ्रा 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। 2020 सीजन में राजस्थान रॉयल्स से हुए मैच के बाद एनरिच नोर्जे ने जोस बटलर को लगातार दो गेंदे डाली जिसकी गति 156.22 और 155.21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दर्ज हुई।एनरिच नोर्त्जे ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 22 विकेट लिए थे। सर्वाधिक विकेट लेने वालों की फहरिस्त में वह चौथे स्थान पर थे।(वार्ता) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख