Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2021: आसान मैच को मुश्किल बनाकर बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें IPL 2021: आसान मैच को मुश्किल बनाकर बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया
, शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (23:12 IST)
मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (27 रन पर पांच विकेट) और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के शानदार 48 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुक्रवार को दो विकेट से हराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया।
 
160 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू ने कप्तान विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर सलामी जोड़ी के तौर पर उतरे। यह देखकर आरसीबी के फैंस चकित थे कि एक ऑलराउंडर ओपनिंग पर आया है। टीम में लिए गए पाटीदार पहले नंबर पर उतरे। 
 
बहरहाल यह प्रयोग आरसीबी के ज्यादा काम नहीं आया और वॉशिंगटन सुंदर को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पाटीदार को भी बोल्ट ने 8 रनों पर आउट कर दिया।इसके बाद कप्तान कोहली और क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने दर्शनीय शॉट्स लगाए। खासकर मैक्सवेल आज बहुत खतरनाक मोड में लग रहे थे। 
 
ऐसा लग रहा था कि यह लक्ष्य बैंगलोर के लिए बहुत आसान है लेकिन चेपॉक की पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी। विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट किया तो टीम मुश्किल में आ गई। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद तो आरसीबी फैंस की सांसे अटक गई।बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में चार चौकों के सहारे 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 38 रन बनाये।
 
शाहबाज और क्रिश्चियन का विकेट गंवाने के बाद तो ऐसा लगा कि मैच गत विजेता मुंबई जीत जाएगी लेकिन पिच पर क्रिकेट की एबीसीडी यानि कि एबी डीविलियर्स मौजूद थे। उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए लेकिन अंतिम ओवर में आउट हो गए। डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।
 
 
ऐसा लग रहा था कि आईपीएल 2020 की तरह यह मैच में भी सुपर ओवर होगा। लेकिन हर्षल पटेल ने तीन गेंदों पर नाबाद चार  रनों की बदौलत आरसीबी ने अंतिम गेंद पर यह मैच जीत लिया। बेंगलुरु को जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाकर दो विकेट से जीत अपने नाम की। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 26 रन पर दो विकेट जबकि मार्को जेनसन ने 28 रन पर दो विकेट निकाले।
 
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा मात्र 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। क्रिस लिन ने 35 गेंदों पर 49 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। लिन और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 23 गेंदों पर 31 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।
 
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये जबकि हार्दिक पांड्या ने 10 गेंदों पर 13 रन में दो चौके लगाए। कीरोन पोलार्ड सात और क्रुणाल पांड्या सात रन बनाकर माध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पांड्या की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। पटेल ने इन दो विकेटों के बाद तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया और चौथी गेंद पर मार्को जेनसन को बोल्ड कर दिया। पटेल के ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल चाहर खाता खोले बिना रन आउट हो गए जबकि जसप्रीत बुमराह एक रन पर नाबाद रहे।
 
 
बेंगलुरु की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके। पटेल ने पारी के आखिरी और 20 वें ओवर में पहली चार गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
 
मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की 49 और सूर्यकुमार यादव की 31 की पारियों की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए ताबड़तोड़ रन तो प्रीति ने गाया 'जिया जले जान जले', ऐसे हुई ट्रोल