Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बतौर कप्तान पहले मैच में शतक लगाने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने संजू सैमसन, राजस्थान VS पंजाब मैच की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें बतौर कप्तान पहले मैच में शतक लगाने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने संजू सैमसन, राजस्थान VS पंजाब मैच की 10 बड़ी बातें
, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (00:28 IST)
अपने कप्तान संजू सैमसन की 119 रन की शानदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा।
 
पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) के आतिशी प्रहारों के दम पर वानखेड़े स्टेडियम में 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन का बड़ा स्कोर बनाया। राजस्थान ने सैमसन की शतकीय पारी के दम पर इस बड़े लक्ष्य का पीछा किया लेकिन सैमसन आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाने की कोशिश में दीपक हुड्डा के हाथों बॉउंड्री पर लपके गए और राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।
 
सांसे थाम देने वाले इस मैच की अंतिम गेंद पर तीनों नतीजे मुमकिन थे। पंजाब मैच जीत सकता था , राजस्थान मैच जीत सकता था या फिर सुपर ओवर भी हो सकता था। लेकिन अंतिम गेंद पर सैमसन अपना विकेट अर्शदीप की गेंद पर गंवा बैठे।
 
आइए जान लेते हैं इस मैच की 10 बड़ी बातें
 
1) संजू सैमसन आईपीएल में कप्तान के तौर पर पहले मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यह इस सीजन का पहला शतक भी है।
 
2) आईपीएल में संजू सैमसन की 119 की पारी पंजाब के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
 
3) संजू सैमसन की यह 119 रनों की पारी किसी भी राजस्थान रॉयल्स द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
 
 
4) पिछली 16 पारियों में केएल राहुल दहाई के आंकड़े को पार कर चुके हैं। साल 2019 में वह दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे।
 
5) क्रिस गेल ने अब आईपीएल में 350 छक्के मारने का रिकॉर्ड बना लिया है। 
 
6) दोनों ही टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए। इस आईपीएल का पहला मैच जिसमें 400 रन बने।
 
7) दोनों ही कप्तान केएल राहुल और संजू सैमसन पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए। 
 
8) आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा कुल 14 करोड़ में खरीदे गए जाए रिजर्डसन सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
9) पूरे मैच में दोनों टीमों में से सिर्फ एक पार्ट टाइम स्पिनर रियान पराग ही 1 विकेट निकाल पाया।
 
 
10) राजस्थान रॉयल्स ने कुल 8 गेंदबाजों का प्रयोग किया। जो अब तक इस आईपीएल में सबसे ज्यादा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2021: संजू सैमसन का शतक बेकार, पंजाब किंग्स 4 रन से जीता