Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2021 का हिस्सा रहे शाकिब और मुस्ताफिजुर हुए बंगलादेश के बायो-बबल में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2021 का हिस्सा रहे शाकिब और मुस्ताफिजुर हुए बंगलादेश के बायो-बबल में शामिल
, बुधवार, 19 मई 2021 (20:12 IST)
ढाका:बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भारत से लौटने पर 12 दिन के क्वारंटीन में रहने के बाद राष्ट्रीय टीम के बायो-बबल में शामिल हो गए हैं। ईद के ब्रेक के बाद दोनों मंगलवार को शेर-ए-बंगला राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम के अभ्यास सत्र में साथियों के साथ जुड़े, हालांकि बारिश के कारण अभ्यास नहीं हो पाया।
 
दोनाें खिलाड़ियों का 12 दिन के क्वारंटीन के बाद कोरोना टेस्‍ट किया गया था, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए। शाकिब और मुस्ताफिजुर बंगलादेश के लिए आगामी सीरीज में उपलब्‍ध रहेंगे। बंगलादेश की टीम 23 मई से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग मुकाबलों में श्रीलंका का सामना करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि बंगलादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दोनों खिलाड़ियों को क्वारंटीन में दो दिन की छूट दी गई थी, हालांकि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी के मुताबिक दोनों के लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं किया गया, क्योंकि वे श्रीलंका सीरीज के लिए अपने होटल क्वारंटीन से टीम के बायो-बबल में आ गए थे। बीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सीरीज से पहले टीम के सभी सदस्य मंगलवार को इकट्टा हुए। शेर-ए-बंगला स्टेडियम में 23, 25 और 28 मई को मैच खेले जाएंगे।
इस बीच मुस्ताफिजुर लंबे समय से बायो-बबल में रहने से हुई थकान के चलते गेंदबाजी करना जारी रखने के लिए थोड़ा समय चाहते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय शिविर में कौशल प्रशिक्षण शुरू किया, लेकिन अभी वह अपनी विशिष्टता के हिसाब से गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं।
 
मुस्ताफिजुर ने एक बयान में कहा, “ यहां 12 दिन और भारत में पांच दिन यानी कुल 17 दिन तक लगातार क्वारंटीन में रह कर बहुत सीमित हो गए थे। निश्चित रूप से एक कमरे हम बहुत कम चीजें कर सकते हैं। फिर शुरुआती अभ्यास सत्र के बाद बहुत अधिक सोचने की कोशिश की। आज मुझे गेंदबाजी करने का पहला मौका मिला और मैंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मेरे हाथ में चोट न लगे और मैं धीरे-धीरे लय में वापस आने की उम्मीद कर रहा हूं। ”

गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2021 का हिस्सा थे और दोनों को ही नीलामी में फ्रैंचाइजी द्वारा खरीदा गया था। जहां शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा था वहीं मुस्तफिजुर को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ के मूल्य में खरीदा था। 

शाकिब अल हसन का यह सीजन बल्ले और गेंद से फीका रहा उन्होंने मात्र 38 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट झटके। वहीं मुस्तफिजुर के लिए यह सीजन काफी बेहतर गया उन्होंने 7 मैच में 8 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संन्यास छोड़ द.अफ्रीका टीम में वापस ना आने का कारण जानेंगे तो AB को ज्यादा पसंद करने लगेंगे फैंस