बैंगलोर से हार के बाद राजस्थान को लगा एक और झटका, यह कंगारु गेंदबाज चोटिल होकर हुआ IPL से बाहर

Webdunia
बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (18:24 IST)
मुम्बई:राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर नाथन कॉल्टर-नाइल ऑस्‍ट्रेलिया वापस लौट गए हैं। उन्‍हें 29 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ पहले मुक़ाबले में साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी और अब वह स्वदेश लौटकर रिहैब करेंगे।

3 ओवर में दे डाले थे 48 रन

हालांकि यह मैच जिसमें राजस्थान का लगभग हर गेंदबाज विकेट ले रहा था उनके लिए भुलाने लायक रहा। इस मैच में उन्होंने 16 की इकॉनमी के साथ 3 ओवरों में 48 रन दिए थे। अंतिम ओवर की गेंद जिस पर कूल्टरनाइल चोटिल हुए थे वह नो बॉल भी थी। उनका यह ओवर ऑलराउंडर रियान पराग ने पूरा किया था। वह तो शुक्र है यह मैच नजदीकी नहीं था नहीं तो राजस्थान को खासी दिक्कतें आने वाली थी।

फ़्रैंचाइज़ी ने उन्हें फ़रवरी में हुई नीलामी में दो करोड़ रुपये में ख़रीदा था। वह आईपीएल का 2013 से हिस्सा हैं और अब तक 39 मैचों में 7.70 की इकॉनमी से 48 विकेट ले चुके हैं।

कॉल्टर-नाइल का गहरी चोटों का इतिहास रहा है और इसकी वजह से उन्हें पहले भी आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। 2014 में जब वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) का हिस्सा थे तो तब भी वह है​मस्ट्रिंग की चोट के कारण बीच में छोड़ गए थे। पिछले साल भी उन्हें पिंडली में चोट लगी थी और कुछ मैच नहीं खेल सके थे।

राजस्थान ने अभी यह घोषणा नहीं की है कि उनकी जगह अब टीम में कौन शामिल होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख