Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैंगलोर के गेंदबाजों ने ढाया कहर, 128 रनों पर समेटी कोलकाता की पारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैंगलोर के गेंदबाजों ने ढाया कहर, 128 रनों पर समेटी कोलकाता की पारी
, बुधवार, 30 मार्च 2022 (21:08 IST)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फल गया और शुरुआत से ही बेंगलोर के गेंदबाजों ने कोलकाता के विकेट गिराए जिसका नतीजा यह हुआ कि कोलकाता की अंतिम जोड़ी सिर्फ अपने 20 ओवर के कोटे को खेलने की कोशिश करती हुई नजर आयी।

चतुर गेंदबाजों वानिंदु हसरंगा (20 रन पर चार विकेट) और हर्षल पटेल (11 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यहां बुधवार को 2022 आईपीएल के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 18.5 ओवर में 128 रन पर ढेर कर दिया।

बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी और रणनीति के तहत खेलते हुए कोलकाता को शुरुआती से दबाव में रखा। परिणामस्वरूप कोलकाता ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए और उसका वापस आना मुश्किल हो गया। हसरंगा के चार ओवर में 20 रन पर चार और हर्षल के चार ओवर में 11 रन पर दो विकेट के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता 128 रन पर ऑलआउट हो गया।
webdunia

युवा गेंदबाज आकाशदीप ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3.5 ओवर में 45 रन पर तीन विकेट लिए। माेहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।

कोलकाता की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। आंद्रे रसेल ने एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर सर्वाधिक 25 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंदों पर 13, जबकि पिछले मैच के हीरो आजिंक्य रहाणे 10 गेंदों पर नौ रन बना कर आउट हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया