दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से रौंदा

Webdunia
रविवार, 10 अप्रैल 2022 (19:32 IST)
सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (51) और डेविड वार्नर (61) के शानदार अर्धशतकों तथा शार्दुल ठाकुर (नाबाद 29) और अक्षर पटेल (नाबाद 22) की तूफानी पारियों के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (35 रन पर चार विकेट) और खलील अहमद (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 44 रन से हरा दिया।

दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया और कोलकाता को 19.4 ओवर में 171 रन पर थाम लिया। दिल्ली की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि कोलकाता की पांच मैचों में दूसरी हार है।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन की शानदार पारी खेली। अय्यर ने कुलदीप यादव के ओवर में छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में गेंद चूक गए और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया। नीतीश राणा ने 30 और आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाये। ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 18 और सैम बिलिंग्स ने 15 रन बनाये।

दिल्ली की तरफ से कुलदीप के चार और खलील के तीन विकेटों के अलावा शार्दुल ठाकुर ने दो और ललित यादव ने एक विकेट लिया। इस मैच को याद किया जाएगा पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की बल्लेबाज़ी के लिए, कुलदीप और ख़लील की गेंदबाज़ी के लिए, लेकिन सबसे अधिक याद किया जाएगा कुलदीप यादव के कैच के लिए, कोई भी गेंदबाज़ अपनी गेंद पर ऐसा कैच बहुत ही कम लपक पाता है, जिस तरह से उन्होंने उमेश यादव का कैच लिया। बाक़ी उनकी गेंदबाज़ी तो कमाल की ही रही और चार विकेट लेकर वह अब पर्पल कैप धारक हैं।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी और वार्नर ने ओपनिंग साझेदारी में 93 रन जोड़ डाले। पृथ्वी ने 29 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत 14 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 27 रन बनाकर टीम के 148 के स्कोर पर आउट हुए। दिल्ली ने 166 रन तक जाते जाते तीन और विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर पांच विकेट पर 166 रन हो गया। वार्नर ने 46 गेंदों पर 61 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए।

अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि ठाकुर ने मात्र 11 गेंदों पर नाबाद 29 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने तेज़ और सधी हुई शुरुआत की थी और एक समय 250 का स्कोर भी मुमकिन लग रहा था, लेकिन केकेआर के गेंदबाज़ों ने वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर उन्हें 215 पर ही रोक दिया।

अंत में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 49 रन की अविजित साझेदारी कर दिल्ली को 200 के ऊपर पहुंचाया। ठाकुर और अक्षर ने 19वें ओवर में उमेश यादव की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए 23 रन बटोरे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख