Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात की गेंदबाजी के आगे पस्त हुई राजस्थान, बना पाई सिर्फ 130 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात की गेंदबाजी के आगे पस्त हुई राजस्थान, बना पाई सिर्फ 130 रन
, रविवार, 29 मई 2022 (21:50 IST)
गुजरात टाइटंस की धारदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ठिठक से गए और पॉवरप्ले को छोड़कर कभी तेजी से रन बनाते हुए दिखे ही नहीं जिसका नतीजा यह हुआ कि आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबले में राजस्थान सिर्फ  9 विकेट खोकर 130 रन बना पाई।

कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया।

पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल्स के लिये जोस बटलर (39) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आर साई किशोर को दो विकेट मिले।
webdunia

राजस्थान ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख लोगों की मौजूदगी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला सही नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल टीम के 31 के स्कोर पर आउट हुए। यशस्वी ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाये। कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर टीम के 60 के स्कोर पर हार्दिक का पहला शिकार बने।

देवदत्त पडिकल मात्र दो रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक ने 79 के स्कोर पर बटलर को आउट कर राजस्थान के संघर्ष की कमर तोड़ दी। बटलर ने 35 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाये। शिमरॉन हेत्माएर 12 गेंदों में 11 रन बनाकर हार्दिक को वापस कैच थमा बैठे। रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने।
webdunia

ट्रेंट बोल्ट 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि रियान पराग 15 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। मोहम्मद शमी ने यह विकेट लिया। हार्दिक के तीन विकेटों के अलावा साई किशोर ने 20 रन पर दो विकेट लिए जबकि शमी, राशिद और यश दयाल को एक-एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL closing ceremony में रहमान के 'वंदे मातरम' ने बांधा समा, रणवीर का दिखा जोश (Video)