IPL 2022 : चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार तीसरी हार, पंजाब किंग्स ने 54 रनों से हराया

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (00:15 IST)
मुंबई। इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 54 रन से शिकस्त दी। सीएसके की यह किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह निराशाजनक शुरुआत है, उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।
 
लिविंगस्टोन (60) के अर्द्धशतक और उनकी शिखर धवन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की भागीदारी से पंजाब किंग्स ने शुरुआती झटकों से उबरने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए।
 
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार झटके दिए जिसमें शिवम दूबे की 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उनके अलावा सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी ही 23 रन बना सके। इससे टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई।
 
पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वैभव अरोड़ा ने 21 रन देकर दो विकेट झटककर आईपीएल में अच्छा पदार्पण किया। सीएसके ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिए और 6 ओवर में उसका स्कोर 4 विकेट 27 रन था।
 
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (01) इस मैच में भी कोई योगदान नहीं कर सके और दूसरे ओवर में कागिसो रबाडा (3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट) की गुडलेंथ गेंद पर धवन को कैच दे बैठे। अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (10) वैभव अरोड़ा का पहला आईपीएल विकेट बने।
 
मोईन अली खाता भी नहीं खोल सके और वैभव अरोड़ा की गेंद पर बोल्ड होकर उनका दूसरा शिकार बने। अब कप्तान रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे लेकिन वे भी खाता नहीं खोल सके जिन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया।
 
अंबाती रायुडू (13) ओडियन स्मिथ की शॉर्ट पिच गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को आसान कैच दे बैठे और स्कोर था 5 विकेट पर 36 रन। शिवम दूबे ने फिर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 14वें ओवर में रबाडा पर लगातार 2 छक्के जड़कर 26 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और धोनी का अच्छा साथ निभा रहे थे।
 
पर लिविंगस्टोन ने दूबे की पारी समाप्त कर दी जिन्होंने छठे विकेट के लिए 62 रन की भागीदारी निभाकर पारी संभालने का प्रयास किया था। पर उनके आउट होने के तुरंत बाद ड्वेन ब्रावो आते ही चलते बने। ड्वेन प्रिटोरियस ने आते ही पहली गेंद पर राहुल चाहर पर छक्का जमाया और दो गेंद बाद इसी गेंदबाज का शिकार हो गए।
 
16वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 8 विकेट पर 107 रन था जिससे अंतिम 4 ओवर में 74 रन की दरकार थी। धोनी ने अगले ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप से छक्का जड़ा और फिर शॉर्ट थर्ड मैन पर चौका लगाया।
 
17वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल चाहर की गेंद पर जितेश शर्मा ने धोनी के कैच की अपील की लेकिन अंपायर ने मना कर दिया। पर आत्मविश्वास से भरे विकेटकीपर जितेश शर्मा ने तुरंत रिव्यू लिया और वे सही निकले जिससे अंपायर को फैसला बदलना पड़ा। धोनी के जाते ही सीएसके की आखिरी उम्मीद खत्म हो गई। फिर क्रिस जोर्डन के आउट होते ही 18वें ओवर में सिमट गई।
 
पंजाब किंग्स की 2 विकेट गिरने के बाद वापसी में लिविंगस्टोन (पांच चौके और इतने ही छक्के) की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही जिससे टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 72 रन बना लिए थे।
पंजाब किंग्स की टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शुरुआत काफी खराब हुई। उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर अपने कप्तान और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया जो मुकेश चौधरी की पहली गेंद को चौके के लिए भेजने के बाद उनकी बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर कवर में खड़े उथप्पा को आसान कैच दे बैठे।
टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं सकी थी कि भानुका राजपक्षे (9) रन आउट हो गए जिसमें सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी की चपलता देखने लायक थी। राजपक्षे ने आउट होने से पहले जोर्डन (23 रन देकर 2 विकेट) की गेंद को फाइन लेग पर छक्के के लिए भेजा था।
 
धवन (चार चौके और एक छक्का) और लिविंगस्टोन ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की। फिर 5वें ओवर में तो लिविंगस्टोन ने कमाल कर मुकेश चौधरी (52 रन देकर एक विकेट) की गेंदों को धुनते हुए दो छक्के और तीन चौके जड़ दिए। उनके दूसरे छक्के से पहले ही टीम ने 4.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिये थे। इस ओवर में 26 रन जुड़े।
लिविंगस्टोन से प्रेरित होकर धवन ने भी हाथ खोलते हुए अगले ओवर में ड्वेन ब्रावो (तीन ओवर में 32 रन देकर एक विकेट) पर लांग ऑन में छक्का लगाने के बाद अगली गेंद को कवर पर चौके लिए भेजा। उन्होंने इस ओवर का समापन भी फाइनल लेग पर चौका लगाकर किया। पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 72 रन हो गया।
 
कप्तान जडेजा (34 रन देकर एक विकेट) 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली गेंद को लिविंगस्टोन ने लांग ऑफ पर गगनदायी छक्के के भेज दिया। पर टीम ने इसी ओवर में लिविंगस्टोन को आउट करने का मौका भी गंवा दिया जब अंतिम गेंद पर अंबाती रायुडू के हाथों से उनका कैच छूट गया।
 
लेकिन इसकी भरपाई रायुडू ने 11वें ओवर में जडेजा की गेंद पर लिविंगस्टोन का ही कैच लपककर की। पर तब तक इस बल्लेबाज ने 32 गेंद की अपनी पारी में अपना काम पूरा कर दिया था। यह जडेजा का इस आईपीएल सत्र में पहला विकेट भी रहा।
 
धवन (33) इससे पहले 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रावो के जाल में फंसकर विकेट दे बैठे जिनका आसान कैच जडेजा ने लपका और लिविंगस्टोन के साथ 52 गेंद में तीसरे विकेट की 95 रन की साझेदारी भी खत्म हो गई और इस मजबूत होती भागीदारी को तोड़ने में सीएसके को कामयाबी मिली। पर इसी ओवर में लिविंगस्टोन ने ब्रावो की गेंद पर फाइन लेग में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस तरह 10 ओवर में पंजाब किंग्स ने 3 विकेट पर 109 रन बना लिए थे।
 
पंजाब किंग्स के लिए अब पदार्पण करने वाले जितेश शर्मा क्रीज पर थे। पर लिविंगस्टोन का विकेट गिरने के बाद उनके साथ दूसरे छोर पर शाहरुख खान (06) बल्लेबाजी के लिए आए। जितेश शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, पर ड्वेन प्रिटोरियस (30 रन देकर दो विकेट) की धीमी गेंद पर उथप्पा ने उनकी 17 गेंद में 26 रन की पारी खत्म कर दी जिसमें तीन छक्के जड़े थे।
 
एक समय लग रहा था कि टीम 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना लेगी लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने वापसी की जिससे पंजाब किंग्स की टीम अंतिम 5 ओवर में सिर्फ 33 रन बना सकी और तीन विकेट (शाहरूख खान, ओडियन स्मिथ और राहुल चाहर) गंवा दिए। कागिसो रबाडा ने नाबाद 12 और राहुल ने भी 12 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख